हरियाणा में बिना जमीन के हवा में उगेंगे आलू, पैदावार भी 10 से 12 गुना ज्यादा
करनाल: आलू एक ऐसी सब्जी है जो देशभर में हर मौसम में उपलब्ध रहती है. आमतौर पर आलू मिट्टी में उगाया जाता है, लेकिन हरियाणा में अब आलू बिना जमीन के हवा में उगेंगे. सुनने में यह भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सत्य है. हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र ने इसे मुमकिन कर दिखाया है.
दरअसल करनाल के आलू प्रौद्योगिकी केंद्र में इस तकनीक पर काम पूरा कर लिया है, अप्रैल 2020 तक किसानों के लिए बीज बनाने का काम शुरू हो जाएगा. इस तकनीक का नाम है एरोपोनिक. इसमें जमीन की मदद लिए बिना हवा में ही फसल उगाई जा सकती है. इसके तहत बड़े-बड़े बॉक्स में आलू के पौधों को लटका दिया जाता है. जिसमें जरूरत के हिसाब से पानी और पोषक तत्व डाले जाते हैं. इस तकनीक से पैदावार भी करीब 10 से 12 गुना ज्यादा होगी.
बता दें कि इस आलू प्रोद्योगिकी केंद्र का इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर के साथ एक एमओयू हुआ है. इसके बाद भारत सरकार द्वारा एरोपोनिक तकनीक के प्रोजेक्ट को अनुमति मिल गई है.
Represent by Balram G
Comments
Post a Comment