एहसास डे केयर सेंटर के दिव्यांग बच्चे गोरखपुर महोत्सव में करेंगे व्हील चेयर रेस - : आनन्द त्रिपाठी
जनवरी में होने वाले गोरखपुर महोत्सव में एहसास डे केयर सेंटर के दिव्यांग बच्चे भी अपना जलवा बिखेरने के लिए माता पिता के साथ व्हील चेयर रेस के लिए तैयार हो रहे है। जिसमें करीब 3 साल से लेकर 10 साल के दिव्यांग बच्चे अपने माता पिता के सहयोग से व्हील चेयर रेस में प्रतिभाग करने के लिए दिव्यांग बच्चो और उनके माता पिता को एहसास डे केयर सेंटर के विशेष अध्यापकों द्वारा घर पर जाकर ट्रेनिंग दी जा रही है। क्योंकि ठंड के कारण उनको विद्यालय बुलाना उचित नहीं है जिसके कारण उनके माता पिता के साथ उनके घर पर ही विद्यालय के 10 विशेष अध्यापक लगाए गए है। ये जानकारी संस्था के निदेशक ने दिया। जिसमें करीब 10 छोटे दिव्यांग बच्चे प्रतिभाग करेंगे। उसके साथ साथ ट्राई साइकिल रेस भी होना है। जिसमें 15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के दिव्यांग लगभग 10 बच्चे प्रतिभाग करने के लिए उनको ट्रेनिंग के लिए तैयार हो रहे है। विशेष अध्यापक कन्हैया लाल, अनूप कुमार, आशुतोष कुमार, हिना परवीन, पल्लवी गुप्ता, प्रीति, रीना शर्मा, प्रज्ञा राय, पूजा कन्नौजिया जमाल अहमद, आदि व्हील चेयर रेस के लिए दिव्यांग बच्चो और उनके माता पिता को ट्रेनिग दे रहे है।
Comments
Post a Comment