चोरी किया गया गैस सिलेंडर के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में उ.नि. उपेन्द्र सिंह भदौरिया मय हमराह द्वारा मुखबिर खास ने आकर सूचना पर कोटवा सडक से गाजीपुर रोड मोड़ के पास एक ब्यक्ति एक बोरी मे बडा गैस सिलेण्डर लेकर कही जाने के फिराक मे है। पुलिस टीम को देख कर अभियुक्त भागना का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से समय करीब 08.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त राजू उर्फ राजकुमार पुत्र राम मिलन निवासी नोहरी का पुरवा मजरे खानपुर शम्भू दयाल थाना रा.स.घाट, जनपद बाराबंकी के पास से बोरी मे चोरी का बडा गैस सिलेण्डर मिला ।
*नाम पता अभियुक्त –
राजू उर्फ राजकुमार पुत्रराम मिलन निवासी नोहरी का पुरवा मजरे खानपुर शम्भू दयाल थाना रा.स.घाट,बाराबंकी
*बरामदगी-*
01 अदद चोरी का गैस सिलेण्डर।
*विशेष–*
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक 22.12.2019 को वादी दिनेश कुमार रावत पुत्र परशुराम रावत निवासी खानपुर शम्भूदयाल थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी के घर से एक अदद गैस सिलेन्डर चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना रामसनेहीघाट में मु0अ0सं0-566/19 धारा 380/411 पंजीकृत किया गया था।
*पुलिस टीम*
1. प्र.नि. आलोक मणि त्रिपाठी थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
2. उ.नि. उपेन्द्र सिंह भदौरिया थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
3. हे.का. राजेन्द्र प्रताप सिंह थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
Comments
Post a Comment