चार पहिया वाहन सहित अन्तर्राज्यीय ,लगभग 30 लाख रुपये की अग्रेंजी/देशी शराब बरामद
बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के दिशा निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी राम सनेही घाट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राम सनेही घाट श्री आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में व0उ0नि0 सुनील कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 28.12 .2019 को एक ट्रक से बिहार प्रान्त अवैध अंग्रेजी शराब ले जाने की सूचना पर चेकिंग के दौरान लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर नारायण रेस्टोरेन्ट के पहले समय 06.00 बजे सुबह लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक को रुकवा कर चेक किया गया तो ट्रक का नम्बर HR 38P-0660 अंकित है । ट्रक पर लगा त्रिपाल को हटाकर चेक किया गया तो तो उसमें करीब 600 पेटी क्रेजी रोमियो अंग्रेजी/देशी शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का बरामद हुई । ट्रक का चालक/वाहन स्वामी सर्वजीत सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी किला फार्म थाना पेवा, जिला- कुरुक्षेत्र, राज्य- हरियाणा को मौके से गिरफ्तार किया गया। चूंकि बरामद ट्रक से अरुणाचल प्रदेश अंग्रेजी/देशी शराब बरामद हुई है जिसकी ब्रिकी उत्तर प्रदेश में अवैध है । गाड़ी के पंजीकृत स्वामी/ पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध Excise Act व फोर्जरी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–*
सर्वजीत सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी किला फार्म थाना पेवा, जिला- कुरुक्षेत्र, राज्य- हरियाणा।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-*
आज दिनांक 28.12 .2019 को समय 06.00 बजे लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर नारायण रेस्टोरेन्ट के पहले थाना राम सनेही घाट जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी-*
600 पेटी क्रेजी रोमियो अंग्रेजी /देशी (अरुणाचल प्रदेश मार्का) की शराब। (एक पेटी में 48 बोतल)
कुल कीमत लगभग-लगभग 30 लाख रुपये ( उत्तर प्रदेश)
*पुलिस टीम-*
1. प्र.नि. आलोक मणि त्रिपाठी थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
2. उ.नि. सुनील कुमार सिंह थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
3 का. बिष्णु तिवारी थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
4. का. निशानु मिश्रा थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
Comments
Post a Comment