CAA के खिलाफ अब भी विरोध जारी, जामिया की छात्रा बोली- गिरफ्तार लोगों को किया जाए रिहा..
चेन्नई, पीटीआइ/ एएनआइ। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा आयशा रेन्ना ने मलप्पुरम में कहा कि हम अल्पसंख्यक या मुस्लिम बहुजन राजनीति के उदय के गवाह बनने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि चंद्रशेखर (भीम आर्मी चीफ) को तुरंत रिहा किया जाए। इतना ही नहीं आयशा ने कहा कि पिछले 2 हफ्तों में, जामिया मिलिया इस्लामिया के कई छात्रों को पिनारयी विजयन सरकार और उनकी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। हम उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।
Represent by Balram G
Comments
Post a Comment