बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ पुलिस ने लगभग 02 कुन्तल प्रतिबन्धित मांस व 01 अदद हुन्डई सेन्ट्रो कार की बरामद


 बाराबंकी ।
 पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा गो तस्करों/आपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ श्री अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.12.2019 को समय 15.15 बजे मुखबिर खास की सूचना कि सुल्तानपुर की तरफ से एक हुन्डई सेन्ट्रो कार नम्बर UP 32 AX 8093 पर प्रतिबन्धित मांस लादकर कुछ लोग लखनऊ की तरफ जा रहा है, उक्त सूचना पर थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम बिखरा स्थित शिवांस ढाबा के पास पहुंच कर इंतजार करने लगे, कुछ समय पश्चात सुल्तानपुर की तरफ से एक सेन्ट्रो कार आती दिखाई दी, कार को रोकने पर उसमें सवार दो व्यक्ति आने जाने वाले वाहनों की आड़ का फायदा उठाते हुए बखिरा गांव की तरफ भाग गये। बरामद सेन्ट्रो कार UP 32 AX 8093 की तलाशी ली गई तो करीब 02 कुन्तल प्रतिबन्धित मांस बरामद हुआ। मौके पर पशुचिकित्साधिकारी को बुलवाकर सैम्पल लिया गया। थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0स0-359/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


*बरामदगी का विवरण-*
1.  करीब 02 कुन्तल प्रतिबन्धित मांस 
2. 01 अदद वाहन सेन्ट्रो कार नम्बर UP 32 AX 8093


*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ श्री अवनीश कुमार सिंह जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री तेज बहादुर सिंह थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
3. का0 ध्रुवराज गौतम, का0 सज्जाद, का0 मो0 नसीम थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।


।*
                             पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा गो तस्करों/आपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ श्री अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.12.2019 को समय 15.15 बजे मुखबिर खास की सूचना कि सुल्तानपुर की तरफ से एक हुन्डई सेन्ट्रो कार नम्बर UP 32 AX 8093 पर प्रतिबन्धित मांस लादकर कुछ लोग लखनऊ की तरफ जा रहा है, उक्त सूचना पर थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम बिखरा स्थित शिवांस ढाबा के पास पहुंच कर इंतजार करने लगे, कुछ समय पश्चात सुल्तानपुर की तरफ से एक सेन्ट्रो कार आती दिखाई दी, कार को रोकने पर उसमें सवार दो व्यक्ति आने जाने वाले वाहनों की आड़ का फायदा उठाते हुए बखिरा गांव की तरफ भाग गये। बरामद सेन्ट्रो कार UP 32 AX 8093 की तलाशी ली गई तो करीब 02 कुन्तल प्रतिबन्धित मांस बरामद हुआ। मौके पर पशुचिकित्साधिकारी को बुलवाकर सैम्पल लिया गया। थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0स0-359/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


*बरामदगी का विवरण-*
1.  करीब 02 कुन्तल प्रतिबन्धित मांस 
2. 01 अदद वाहन सेन्ट्रो कार नम्बर UP 32 AX 8093


*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ अवनीश कुमार सिंह जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 तेज बहादुर सिंह थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
3. का0 ध्रुवराज गौतम, का0 सज्जाद, का0 मो0 नसीम थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !