अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से दुर्घटना ग्रस्त वैगनआर कर में घायलो को अस्पताल पहुँचा कर,पीआरवी 1722 ने बचाई जान
बाराबंकी । PRV 1722 द्वारा थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने से दुर्घटना ग्रस्त बैगनार कार में घायलों का इवेंट प्राप्त होने के महज 05 मिनट के अल्प समय में पहुंच कर गम्भीर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजकर बचाई गई जान एवं घायलों के पास मिले 1.5 लाख रुपयों को चौकी प्रभारी अहमदपुर के किया गया सुपुर्द-
दिनांक 25.12.2019 को समय 21.43.24 बजे पर इवेन्ट- 7675, पी0आर0वी0 संख्या 1722 को बजे कालर- प्रदीप कुमार सिंह द्वारा सूचना दी गई कि थाना जैदपुर घटनास्थल-छन्दवल मोड के पास अज्ञात वाहन द्वारा बैगनार गाडी को टक्कर मार देने से एक्सीडेन्ट हो गया है। दो लोग गंम्भीर रूप से घायल है एम्बुलेंस सहायता चाहिए।
*(कृतकार्यवाही)-* उक्त पीआरवी 1722, इवेण्ट संख्या 7675 गंम्भीर रोड एक्सीडेन्ट की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 05 मिनट के अति अल्प समय में घटना स्थल छन्दवल मोड पर पहुँचकर देखा कि सूचना सही है। बैगनार सवार दो व्यक्ति जा रहे थे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया है, जिसके कारण कार सवार दोनो व्यक्ति गंम्भीर रूप से घायल है। उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पी0आर0वी0 कर्मचारीगण द्वारा घायलों को कार से निकाल कर हाइवे एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भर्ती करा कर जान बचाई गयी। घायल बिहार राज्य के रहने वाले है जिनके पास से मिले एक लाख पच्चास हजार रूपये(1,50000) रूपये मौके पर मौजूद चैकी प्रभारी अहमदपुर को सुपुर्द किया गया। परिजनों व थाना जैदपुर को उक्त गंम्भीर रोड एक्सीडेन्ट के संन्दर्भ में सूचित किया गया। पी0आर0वी0 कर्मचारी गणों के त्वरित रिस्पांस व कत्वर्य निष्ठा के फलस्वरूप घायलों के प्राणों की रक्षा के साथ साथ उनके पैसे भी बचाये गये। उक्त कार्य की पीड़ित के साथ साथ आम जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।
*पी0आर0वी0 स्टाफ -*
1. कमाण्डर - जगत पाल सिंह
2. सब कमाण्डर- अजीत यादव
3 .पायलट - राम पदारथ पाठक
Comments
Post a Comment