Posts

Showing posts from December, 2019

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम 'इंडिया-2020' का सपना होगा पूरा ? 

Image
ध्यान से देखें तो ऐसा लगता है जैसे मोदी-शाह के हर फैसले में लोग साथ हुआ करते थे, अचानक इरादा बदलने लगे हैं| साल की शुरुआत से ही जरा गौर कीजिये. बालाकोट एयर स्ट्राइक पर विरोध में जो भी दो-शब्द बोले गये, वे आम लोगों की जबान से नहीं निकले थे, बल्कि भाजपा  के राजनीतिक विरोधियों की तरफ से रहे| तब बड़ी आसानी ने मोदी-शाह ने समझा दिया कि ये विपक्षी लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं - लेकिन साल जाते जाते लोगों ने सारी बातें आंख मूंद कर मानना भी छोड़ दिया. आखिर ऐसा क्यों? वजह जो भी रही हो   सी ए ए – एन आर सी  के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये| ये कौन लोग रहे ये बहस का अलग मुद्दा हो सकता है, लेकिन ये वही लोग हैं जो अब तक किसी भी मुद्दे पर खामोश भले रह जायें लेकिन मोदी-शाह के विरोध में सड़क पर तो नहीं ही देखने को मिले थे| अयोध्या पर आये फैसले से पहले तक, उच्चतम न्यायालय  तक को पक्के तौर पर यकीन नहीं रहा कि कहीं कोई विरोध नहीं होगा |तभी तो तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने यूपी के चीफ सेक्रेट्री को तलब कर हालात का जायजा लिया| उसके बाद ही फैसला सुनाया गया| बाद में तो सभी हैरान रह...

आप पूर्वांचल शक्ति" के द्वारा "आपन पूर्वांचल उत्सव संग लिट्टी चोखा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम" का किया गया आयोजन

Image
दिल्ली । आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय ITO पर नववर्ष 2020 आगमन के शुभअवसर पर " "आप पूर्वांचल शक्ति" के द्वारा "आपन पूर्वांचल उत्सव संग लिट्टी चोखा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं मंत्री  गोपाल राय जी,राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश Dilip Pandey जी, पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष Sanjay Kumar Bhagat जी, विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी जी, विधायक Sanjeev Jha जी, मैथलि भोजपुरी एकेडमी के Nirraj Pathak जी एवं पूर्वांचल पूर्वी दिल्ली लोकसभा अध्यक्ष Rajendra Pratap Singh जी,बिहार प्रदेश संगठन भाई Sushil Singh जी जैसे गणमान्य व्यक्तियोँ की उपस्थिति रहे,  उत्कृष्ट सेवा के लिए खुर्शीद अंसारी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर खुर्शीद अंसारी ने कार्यक्रम में आये हुए सभी  साथियों का को धन्यवाद दिया ।

महुली पुलिस को गरीब मजदूर से ही शान्ति भंग की आशंका आखिर क्यों है":-अरशद अली की रिपोर्ट

Image
धनघटा-सन्त कबीर नगर। पुलिस प्रशासन अपनी विश्वसनीयता और शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुसंगत धाराओं का दुरुपयोग तो कर नहीं सकती है। लेकिन संशय तब उत्पन्न हो जाता है ,जब कोई बेचारा ,ग़रीब , मजदूरी करने वाला व्यक्ति अनायास ही धारा 151/107/116/की चपेट में आ जाता है। इसी तरह का एक मामला ग्राम पंचायत मड़हा राजा के पूरब टोला निवासी दलित हरिश्चंद्र पुत्र अधारे व उनकी ग्राम पंचायत सदस्या पत्नी सुनरा देवी पत्नी हरिश्चंद्र के साथ पेश आया। पीड़ित का आरोप है कि बीते शनिवार को थाना महुली से उसे और पत्नी को धारा 107,116,151की नोटिस थमा उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। जिसे देखकर दोनों पति- पत्नी भौंचक रह गये कि आखिर हम दोनों पर शान्ति व्यवस्था में व्यवधान डालने का पुलिस प्रशासन पर संशय क्यों उत्पन्न हो गया है? क्या पुलिस को ग़रीब , मजदूर और मजबूर लोगों से ही शान्ति भंग की आशंका है? कहीं ग्राम प्रधान के विरूद्ध शिकायत न करने का, दबाव व हतोत्साहित करने का नया तरीक़ा तो नहीं है। पुलिस प्रशासन का इस तरह की धाराओं की आड़ में मजदूर व मजबूर लोगों को उलझाना न्याय हित में नहीं है। धाराएं क...

चार पहिया वाहन सहित अन्तर्राज्यीय ,लगभग 30 लाख रुपये की अग्रेंजी/देशी शराब बरामद

Image
बाराबंकी ।  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के दिशा निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी राम सनेही घाट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राम सनेही घाट श्री आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में व0उ0नि0 सुनील कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 28.12 .2019 को एक ट्रक से बिहार प्रान्त अवैध अंग्रेजी शराब ले जाने की सूचना पर चेकिंग के दौरान लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर नारायण रेस्टोरेन्ट के पहले समय 06.00 बजे सुबह लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक को रुकवा कर चेक किया गया तो ट्रक का नम्बर HR 38P-0660  अंकित है । ट्रक पर लगा त्रिपाल को हटाकर चेक किया गया तो तो उसमें करीब 600 पेटी क्रेजी रोमियो अंग्रेजी/देशी शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का बरामद हुई । ट्रक का चालक/वाहन स्वामी सर्वजीत सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी किला फार्म थाना पेवा, जिला- कुरुक्षेत्र, राज्य- हरियाणा को मौके से गिरफ्तार किया गया। चूंकि बरामद ट्रक से अरुणाचल प्रदेश अंग्रेजी/देशी शराब बरामद हुई है जिसकी ब्रिकी उत्तर प्रदेश में अवैध है । गाड़ी के पंजीकृत स्वामी/ पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध Excise Act व फोर्जरी की धाराओं में मुकदमा प...

थाना मो0पुर खाला पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा व दो अदद कारतूस 315 बोर बरामद।

Image
बाराबंकी ।   पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के दिशा निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक 27.12.19 को मुखबिर खास की सूचना पर छेदा रोड ग्राम सिंगहा से अभियुक्त रामखेलावन पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम सरैया मसूदपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को समय 16.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 558/19 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद बाराबंकी के साथ साथ जनपद सीतापुर में भी कई आपराधिक मामलें पंजीकृत है। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-* रामखेलावन पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम सरैया मसूदपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर। *गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*  दिनांक 27.12.19 को समय 16.00 बजे ग्राम सिंगहा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।...

बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ पुलिस ने लगभग 02 कुन्तल प्रतिबन्धित मांस व 01 अदद हुन्डई सेन्ट्रो कार की बरामद

Image
 बाराबंकी ।  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा गो तस्करों/आपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ श्री अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.12.2019 को समय 15.15 बजे मुखबिर खास की सूचना कि सुल्तानपुर की तरफ से एक हुन्डई सेन्ट्रो कार नम्बर UP 32 AX 8093 पर प्रतिबन्धित मांस लादकर कुछ लोग लखनऊ की तरफ जा रहा है, उक्त सूचना पर थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम बिखरा स्थित शिवांस ढाबा के पास पहुंच कर इंतजार करने लगे, कुछ समय पश्चात सुल्तानपुर की तरफ से एक सेन्ट्रो कार आती दिखाई दी, कार को रोकने पर उसमें सवार दो व्यक्ति आने जाने वाले वाहनों की आड़ का फायदा उठाते हुए बखिरा गांव की तरफ भाग गये। बरामद सेन्ट्रो कार UP 32 AX 8093 की तलाशी ली गई तो करीब 02 कुन्तल प्रतिबन्धित मांस बरामद हुआ। मौके पर पशुचिकित्साधिकारी को बुलवाकर सैम्पल लिया गया। थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0स0-359/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। *बरामदगी का विवरण-* 1.  क...

बाराबंकी के थाना रामनगर पुलिस द्वारा घाघरा पुल के नीचे मिले शव की शिनाख्त ।

Image
 बाराबंकी । बाराबंकी के थाना रामनगर पुलिस द्वारा घाघरा पुल के नीचे मिले शव की शिनाख्त ।                   थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत घाघरा पुल के नीचे लड़की का शव दिनांक 24-12-2019 को मिलने पर वादी श्री महेन्द्र सिंह यादव पुत्र नेत्रपाल ग्राम प्रधान ग्राम तपेसिपाह थाना रामनगर की सूचना पर थाना रामनगर पर गुमशुदगी अकिंत की गयी। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाने से आयी चोटों से होना पाया गया। जिसके उपरान्त पीएम रिपोर्ट के आधार पर थाना रामनगर में मु0अ0सं0 643/19 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा प्रारम्भ किया गया विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि परिवारिक कारणों से मृतका की हत्या करने की बात सामने आयी है। जिससे सम्बन्धित 02 संदिग्ध व्यक्तियों की हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा में बिना जमीन के हवा में उगेंगे आलू, पैदावार भी 10 से 12 गुना ज्यादा

Image
करनाल: आलू एक ऐसी सब्जी है जो देशभर में हर मौसम में उपलब्ध रहती है. आमतौर पर आलू मिट्टी में उगाया जाता है, लेकिन हरियाणा में अब आलू बिना जमीन के हवा में उगेंगे. सुनने में यह भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सत्य है. हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र ने इसे मुमकिन कर दिखाया है. दरअसल करनाल के आलू प्रौद्योगिकी केंद्र में इस तकनीक पर काम पूरा कर लिया है, अप्रैल 2020 तक किसानों के लिए बीज बनाने का काम शुरू हो जाएगा. इस तकनीक का नाम है एरोपोनिक. इसमें जमीन की मदद लिए बिना हवा में ही फसल उगाई जा सकती है. इसके तहत बड़े-बड़े बॉक्स में आलू के पौधों को लटका दिया जाता है. जिसमें जरूरत के हिसाब से पानी और पोषक तत्व डाले जाते हैं. इस तकनीक से पैदावार भी करीब 10 से 12 गुना ज्यादा होगी.  बता दें कि इस आलू प्रोद्योगिकी केंद्र का इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर के साथ एक एमओयू हुआ है. इसके बाद भारत सरकार द्वारा एरोपोनिक तकनीक के प्रोजेक्ट को अनुमति मिल गई है.  Represent by Balram G

ससुराल पहुंची नवविवाहिता ने 3 हफ्ते में जना पुत्र, मचा हड़कंप, बहू ने अपने पिता, भाई सहित 9 लोगों पर लगाया गंभीर आरोप..

Image
उन्नाव . हंसी खुशी माहौल में ससुराल पहुंची विवाहिता ने 3 हफ्ते में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया जिससे घर में हड़कंप मच गया विवाहिता ने अपने ससुराल वालों को जो घटना बताएं तो एक बार मानवता और रिश्ते फिर शर्मसार हो गए। विवाहिता के से मिली जानकारी के आधार पर ससुराल वालों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मामला लखनऊ जनपद के बंथरा थाना अंतर्गत होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को लखनऊ में एफ आई आर दर्ज कराने को कहा लेकिन पीड़ित परिवार का कहना था कि वह लखनऊ में मामला दर्ज नहीं करा सकते हैं उन्हें जान माल का भय है जिसके बाद महिला थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। * लखनऊ के थाना क्षेत्र का मामला * विवाहिता ने अपने पिता भाई सहित 10 के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला ने बताया कि उसकी मां के अवैध संबंध गांव के प्रधान से थे। जिस पर वह आपत्ति करती थी। तो घरवालों ने उसे भी दुष्कर्म का शिकार बनाया और धीरे धीरे पैसे लेकर उसके साथ दुष्कर्म करवाने लगे। महिला के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क...

सर्दी में ही सुख गईं मध्यप्रदेश की ये दो बड़ी नदियां...

Image
बुरहानपुर. वातावरण कितनी तेजी से बदल रहा है, इसकी कल्पना करना भी कठिन है। अभी ठंड ही चल रही है पर कई जगहों पर तेज गर्मी का सा अहसास भी हो रहा है। यहां तक कि नदिया सूख रहीं हैं। पांच मीटर तक गिरा ताप्ती का जल स्तर, उतावली नदी भी सूखी शहर की जीवनधारा मानी जाने वाली ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है।  दिसंबर माह में ताप्ती का जलस्तर घटकर 215.670 मीटर पर आ गया है, जबकि वर्षाकाल समाप्त होने पर यह 220.800 मीटर पर था। बीते कुछ माह में ही जलस्तर 5.130 मीटर गिर गया है।  ताप्ती नदी का जलस्तर गिरने से आगामी ग्रीष्मकाल में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उतावली नदी भी सूखने की कगार पर है। जिले के बीच से होकर गुजरने वाली ताप्ती नदी का दायरा ठंड में ही सिमट कर आधे से भी कम हो गया है और पाट सूख गए हैं।  राजघाट के बाद ताप्ती नदी छोटे-छोटे हिस्सों में बंटी नजर आ रही है। बड़े पुल के समीप ताप्ती का दायरा सिमट कर कुछ मीटर ही रहा गया है। ताप्ती नदी के जल को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनभागीदारी से ताप्ती पर रोक बांध निर्माण करवाती थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह कार्...

CAA के खिलाफ अब भी विरोध जारी, जामिया की छात्रा बोली- गिरफ्तार लोगों को किया जाए रिहा..

Image
चेन्नई, पीटीआइ/ एएनआइ । नागरिकता संशोधन बिल को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा आयशा रेन्ना ने मलप्पुरम में कहा कि हम अल्पसंख्यक या मुस्लिम बहुजन राजनीति के उदय के गवाह बनने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि चंद्रशेखर (भीम आर्मी चीफ) को तुरंत रिहा किया जाए। इतना ही नहीं आयशा ने कहा कि पिछले 2 हफ्तों में, जामिया मिलिया इस्लामिया के कई छात्रों को पिनारयी विजयन सरकार और उनकी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। हम उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।  Represent by Balram G

दो मंत्री के PA रात के 10 बजे पहुंचे हसीनाओं के घर, जाम छलकाने के बाद बनाए संबंध, वीडियो बना तो खोल दिया खजाना..

Image
भोपाल/ हनीट्रैप मामले में चालान कोर्ट में जमा होने के बाद कई सफेदपोश लोग बेनकाब होने लगे। प्रदेश के बड़े आईएएस अफसर से लेकर वर्तमान सरकार के मंत्रियों के ओएसडी तक हनीट्रैप में शामिल हसीनाओं पर लट्टू थे। यहीं नहीं इनके जाले में फंसने के बाद इन लोगों ने खजाना भी खोल दिया। यहीं नहीं वीडियो की आड़ में इन हसीनाओं ने इन सफेदपोशों से अपने उल्टे-सीधे काम भी निकलवाए। साथ ही कई सरकारी ठेके भी लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने अब कोर्ट में चालान जमा कर दिया है। जिसमें दो दिग्गज मंत्रियों के ओएसडी फंस रहे हैं। इसमें खाद्यय मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ओएसडी हरीश खरे और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के ओएसडी हरीश खरे शामिल हैं। गिरोह की हसीनाओं ने इनके अश्लील वीडियो बनाकर उनसे लाखों रुपये वसूले और कई तबादले कराए। रात दस बजे दोनों पहुंचे थे आरती के फ्लैट हनीट्रैप में शामिल मोनिका ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कहा है कि अरुण निगम और हरीश खरे नामक दो व्यक्ति आरती के मीनाल रेसीडेंसी वाले निवास पर आए थे। दोनों ने खुद को सीनियर सरकारी अधिकारी के रूप में अपना परिचय दिया था। अरुण निगम ने खुद को माइनिंग अधिकारी ...

झारखंड के 11वे सीएम के रूप में हेमंत सोरेन ने ली सपथ

Image
झारखण्ड । हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें सीएम के रूप में शपथ ले ली है। शपथ ग्रहम समारोह में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। पाकुड़ से कांग्रेस के विधायक आलमगीर आलम ने हेमंत सरकार कैबिनेट में मंत्रीपद की शपथ ली है। आलमगीर झारखंड के स्पीकर भी रह चुके हैं। Represent by Balram G

नए साल तोहफा, 1 जनवरी से फ्री हो जाएगी बैंक से जुड़ी ये सर्विस.

Image
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करने से ठीक पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस किया नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट (Budget) पेश करने से ठीक पहले केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस किया.  इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर फीस का खर्च सरकार उठाएगी. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करने से ठीक पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस किया.  इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर फीस का खर्च सरकार उठाएगी.इस दौरान उन्होंने कहा कि जनवरी के बाद से 50 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों को रुपे डेबिट कार्ड और यूपीआई क्यूआर के जरिए पेमेंट की सुविधा देना होगा.  उन्होंने यह भी साफ किया कि इसके लिए ये कंपनियां एमडीआर फीस नहीं वसूलेंगी. क्या होता है एमडीआर?डेबिट कार्ड पर एमडीआर वो चार्ज होता है जो मर्चेंट अपने सर्विस प्रोवाइडर को देता है. यह पीओएस टर्मिनल पर हर बार का...

प्रियंका गांधी के आरोपों पर महिला पुलिस अधिकारी ने कही बड़ी बात

Image
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंची थी, इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि शनिवार को उनके साथ पुलिस ने बदसलूकी की और उनका गला दबाया था। लेकिन उनके आरोपों पर पुलिस ने पलटवार किया है। सर्किल ऑफिसर डॉक्टर अर्चना सिंह ने कहा कि यह सही नहीं है, मैं प्रियंका गांधी की फ्लीट इंचार्ज थी। उनके साथ किसी ने गलत व्यवहार नहीं किया, मैंने सिर्फ अपना काम किया है। मेरे साथ भी इस घटना के दौरान धक्कामुक्की गई थी। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि यूपी पुलिस ने उनके सथ बदसलूकी की और उनका गला दबाया था। प्रियंका गांधी के इन आरोपों के बाद काफी घमासान मचा और यह मामला तूल पकड़ने लगा। जिसके बाद खुद महिला पुलिस अधिकारी ने सामने आकर इस पूरे मामले में सफाई दी और कहा कि उनके साथ किसी भी तरह की कोई बदसलूकी नहीं की गई और किसी ने उनका गला नहीं दबाया। दिलचस्प बात यह है कि खुद प्रियंका गांधी ने अपने बयान पर यू टर्न ले लिया और कहा कि मुझे घेरकर पुलिस ने मेरे गले पर हाथ लगाया और मुझे गिरा भी दिया। शनिवार देर मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि, मैं दारापुरी की फैमिली से मिलने जा रही ...

गोरखनाथ मंदिर पहुंच अभिनेता गोविंदा ने लिया गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद, सीएम योगी से की मुलाकात.

Image
गोरखपुर । गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में 9:15 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी से फ़िल्म अभिनेता गोविंदा ने मुलाकात की इस दरम्यान उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं, यहां अपार संभावनाएं हैं।।यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है। गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है, यहां भी इसके अवसर मौजूद हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री ने अभिनेता गोविंदा को कुंभ मेले की जानकारी भी दी कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया। मुख्यमंत्री ने गोविंदा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की।। Represent by Balram G

ठंड से ठिठुरते लोगों को "दी हेल्प एनजीओ" ने ओढ़ाए कंबल

Image
दिल्ली । दिल्ली सहित उत्तर भारत मे दिनों कड़ाके की ठंड में कांपते हुए गरीबों को दी हेल्प ngo की टीम के कुछ जिम्मेदार लोग घुमने हेतु दिल्ली से गड़वाल पोड़ी उत्तराखण्ड पहुँचें ,उत्तराखण्ड से निकलते समय बिजनोर नजीबाबाद मेन रोड पर, एक मासूम बच्ची ओर एक बुज़ुर्ग बाबा को कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर ते हुएँ देखा तो हमारी टीम ने उनको भी कम्बल उढ़ाकर उनकी ठण्ड को कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया। इनका प्रयास है कि ठंड की वजह से किसी गरीब की जान खतरे में न पड़े ।टीम में दी हेल्प एनजीओ के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाज सेवी जिनेंद्र जैन जी ओर पदाधिकारी अजय कुमार, संजय कंडेरा, जीतेन्द्र कटारिया, राजेश पंथारी मौजूद रहे ।ये जानकारी एनजीओ के मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र कटारिया ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है  

सफाई कर्मियों की मनमानी से गन्दगी का साम्राज्य-:राधेश्याम शास्त्री

Image
कुशीनगर जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में आज कल सफाई कर्मियों की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि इन्हें कोई पुछने ‌वाला दिखाई नहीं दे रहा है। क्षेत्र के कोई ऐसा नहीं है जहां गन्दगी अपना पांव न पसारा हो। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसगांव की हालत बद से बद्तर हों गयी है, जहां सफाई कर्मी गांवों में फैली गन्दगी  व  बजबजाती  नालियों  में  सड़े गले कीड़े मकोड़ों की सफाई न करके अपने घर आराम फरमा रहे हैं। ग्राम पंचायत बांसगांव खांखड टोला में पत्रकार राधेश्याम शास्त्री ,नारायन बरनवाल, मुहम्मद   हासन अंसारी, प्रभुनाथ हरिजन, रामचंद्र प्रसाद, इद्रिस अंसारी के घर के  पास ठीक सामने बर्षों से कूड़ा करकट जमा है। इस सडे़ गले गन्दगी से पूरे गांव में दुर्गंध आ रही है। जिससे संक्रामक बिमारी फैलने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो गई है। लेकिन लापरवाह  सफाई कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई न ही की जा रही है क्यों ॽ इसमें क्या राज़ है। आखिर में  ये किस काम के लिए रखे गए हैं। इन का मामला क्या है। गांवों में बिना कोई काम किए इनके वेतन का भुगतान वर्षो से कैसे...

मुस्लिमों के खिलाफ चीन का ये कठोर कदम, दुनिया में मचा हड़कंप

Image
नई दिल्ली। चीन पूरी दुनिया में शांति की बात करता है, लेकिन उसकी सच्चाई अब सबके सामने आ गई है। चीन में उईगर मुस्लमानों के ऊपर कई अत्याचार किए जा रहे हैं जो अब दुनिया से छिपा नहीं है। उईगर मुस्लिमों को हिरासत शिविर में डालकर उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं। चीन मुसलमानों के खिलाफ बनाई नीति की वजह से उसकी आलोचना होती है। अब चीन ने मुस्लिमों के खिलाफ एक ऐसा कठोर फैसला लिया है जिसकी वजह से दुनिया में हड़कंप मच गया है।    मिली जानकारी के मुक़ातिफ कुरान और बाइबल को फिर से लिखा जाएगा और इन धार्मिक ग्रंथों को चीन अपने मुताबिक लिखेगा। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रमुख अधिकारी के मुताबिक नए संस्करणों में ऐसी कोई भी बात नहीं होनी चाहिए जो कि कम्युनिस्ट पार्टी के विश्वासों के खिलाफ जाती हो। चीन इस कदम से अपने समाजवादी मूल्यों की हिफाजत करेगा। कुरान और बाइबल में जो भी गलत कंटेंट लिखा होगा उसको चीन अपने हिसाब से बदल देगा।   इसका मतलब साफ है कि कुरान और बाइबल की किताबों में ऐसा कोई पैराग्राफ नहीं होगा जो कम्युनिस्ट पार्टी के विचारों से मेल नहीं खाता हो। अगर कंटेंट या पैराग्राफ में कोई ...

पिता जेल में और मां तड़ीपार, बेटी बन गई सबसे युवा विधायक

Image
नई दिल्ली:  झारखंड विधानसभा चुनाव में इसबार झामुमो के साथ गठबंधन करके कांग्रेस ने अपना प्रदर्शन बहुत ही बेहतर कर लिया है। राज्य में इसबार कांग्रेस के जो 16 विधायक बने हैं, उनमें रामगढ़ जिले की बड़कागांव सीट से चुनाव जीतने वाली अंबा प्रसाद भी शामिल हैं। इस वक्त कई कारणों से अंबा प्रसाद का नाम बहुत ही चर्चित हो रहा है। सबसे पहले तो उन्होंने अपने माता-पिता की परंपरागत सीट पर ही परिवार और पार्टी की ओर से जीत की हैट्रिक लगाई है। लेकिन, इससे भी बड़ी बात ये है कि इस चुनाव में उन्हें अपने माता-पिता का सक्रिय सहयोग नहीं मिल पाया, क्योंकि उनके पिता जेल की सजा काट रहे हैं और मां को तड़ीपार किया जा चुका है।* झारखंड की बड़कागांव सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाली 27 साल की अंबा प्रसाद इस बार के चुनाव में सबसे युवा प्रत्याशी भी थीं और जाहिर तौर पर चुनाव जीतने के बाद वह सबसे युवा विधायक भी बन गई हैं। बड़कागांव अंबा प्रसाद के परिवार की परंपरागत सीट रही है, जहां पिछली बार उनकी मां चुनी गई थीं और उससे पहले उनके पिता ने यहां का प्रतिनिधित्व किया था। इसबार के चुनाव में अंबा ने आजसू पार्टी के...

सीएम योगी ने गोरखपुर में 185 करोड़ की दिए सौगात ,,राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर के प्रांगण से किया ऐलान

Image
  139 2.62 करोड़ की लागत वाली 14 परियोजनाओं को जनता को  समर्पित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के नेतृत्व में चाक चौबत रही सुरक्षा व्यवस्था गोरखपुर ।  इन योजनाओं का शिलान्यास सीएम ने किया : बांसगांव मालहन पार दशरथपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत करीब 14 .73 करोड़ राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत नई बाजार बोहावर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत मुलीला से सोहसा घोड़ा देउर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण  संकेत राजकीय मुक बधिर विद्यालय भवन एवं आवासीय भवन का निर्माण कार्य स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के नवीन विद्यालय भवन के छात्रावास एवं कार्मिक आवास का निर्माण कार्य।  *इसके अलावा इन कार्यक्रमों का  लोकार्पण किये*  राज्य सड़क निधि परियोजना अंतर्गत कुसमी पिपराइच मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत पिपराइच बरगदही मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य केंद्रीय मार्ग निधि योजना अंतर्गत सोनबरसा पिपराइच मार्ग का चौड...

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2020-जाँच में पकड़ी गई शिक्षकों की ये चालाकी,

Image
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मूल्यांकन कार्य के लिए इन दिनों अध्यापक अध्यापिकाओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर रहा है। बोर्ड ने जब प्रैक्टिकल को अपलोड किए गए विवरण की जांच की तो पता चला कि कई शिक्षकों का विवरण गलत है। जो स्कूल केवल हाईस्कूल स्तर तक ही मान्यता प्राप्त हैं, उनमें इंटरमीडिएट स्तर पर अध्यापन कार्य होना दर्शाया गया है जो कि मान्य नहीं है। कुछ प्रधानाचार्य ने स्वयं के मात्र स्नातकोत्तर परीक्षा का विषय ही वेबसाइट पर दर्शाया है। स्नातक स्तर पर किन विषयों से परीक्षा पास की गई है इसका उल्लेख ही नहीं किया गया है। कुछ अवकाश प्राप्त शिक्षकों की जन्मतिथि का वेबसाइट पर उल्लेख नहीं है। वहीं कुछ ने हाईस्कूल स्तर पर विद्यालय में अध्यापन कार्य के लिए नियुक्त होना दर्शाया गया है। मगर उनके प्रशिक्षित स्नातक होने की स्थिति वेबसाइट पर स्पष्ट नहीं है। ऐसा ही इंटरमीडिएट स्तर पर अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों ने स्नातकोत्तर परीक्षा का विषय नहीं स्पष्ट किया है। शैक्षिक योग्यता में एमएससी दर्शाया गया है किंतु विषय के आगे एमए और एमकॉम अंकित है। इसी प्रकार से एमए और एम...

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2020-जाँच में पकड़ी गई शिक्षकों की ये चालाकी,

Image
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मूल्यांकन कार्य के लिए इन दिनों अध्यापक अध्यापिकाओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर रहा है। बोर्ड ने जब प्रैक्टिकल को अपलोड किए गए विवरण की जांच की तो पता चला कि कई शिक्षकों का विवरण गलत है। जो स्कूल केवल हाईस्कूल स्तर तक ही मान्यता प्राप्त हैं, उनमें इंटरमीडिएट स्तर पर अध्यापन कार्य होना दर्शाया गया है जो कि मान्य नहीं है। कुछ प्रधानाचार्य ने स्वयं के मात्र स्नातकोत्तर परीक्षा का विषय ही वेबसाइट पर दर्शाया है। स्नातक स्तर पर किन विषयों से परीक्षा पास की गई है इसका उल्लेख ही नहीं किया गया है। कुछ अवकाश प्राप्त शिक्षकों की जन्मतिथि का वेबसाइट पर उल्लेख नहीं है। वहीं कुछ ने हाईस्कूल स्तर पर विद्यालय में अध्यापन कार्य के लिए नियुक्त होना दर्शाया गया है। मगर उनके प्रशिक्षित स्नातक होने की स्थिति वेबसाइट पर स्पष्ट नहीं है। ऐसा ही इंटरमीडिएट स्तर पर अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों ने स्नातकोत्तर परीक्षा का विषय नहीं स्पष्ट किया है। शैक्षिक योग्यता में एमएससी दर्शाया गया है किंतु विषय के आगे एमए और एमकॉम अंकित है। इसी प्रकार से एमए और एम...

पीएफआई को बैन करने की तैयारी में योगी सरकार,ये है मामला

Image
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ सरकार पीएफआई पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गृह विभाग इसका मसौदा तैयार कर रहा है। प्रदेश में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के कई मामलों में पीएफआई नेताओं के खिलाफ सबूत पाए गए हैं। अब तक पीएफआई के लगभग 20 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कट्टरपंथी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर पाबंदी लगाने की तैयारी में है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ राज्यभर में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसक वारदातों को अंजाम देने में इस संगठन की संलिप्तता का पता चला है। खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में पीएफआई की भी बड़ी भूमिका थी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार का होम डिपार्टमेंट राज्य में पीएफआई को प्रतिबंधित करने का मसौदा तैयार कर रहा है। प्रदेश में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के कई मामलों में पीएफआई नेताओं के खिलाफ सबूत पाए गए हैं। अब तक पीएफआई के लगभग 20 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें पीएफआई की राजनीतिक शाखा सोशल डेमो...

मेनका गांधी ने कहा- मोदी व योगी दोनों मिलकर विकास कार्यों को..

Image
सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मिलकर जिले के विकास कार्य को पूरा करा रहे है। सुल्तानपुर के चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंची मेनका गांधी और प्रदेश के विद्युत राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने आज इसौली विधानसभा के सरकौड़ा गांव के लोगों को एक विद्युत उपकेंद्र की सौगात दी है।  दोनो ने ऊंचगांव में राजेश कुमार दूबे के संयोजन मे उनके पिता स्व. देवराज दूबे की छठीं पुण्य तिथि के अवसर पर 1000 निराश्रित लोगों को कंबल भी वितरण किये।  इस मौके पर मेनका गांधी ने कहा कि इस विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना से क्षेत्र के 35 गांवो में विद्युत आपूर्ति में फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जिले में जर्जर तारों और गांव के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि जिले में एक नये 132 के. वी .विद्युत केन्द्र की स्थापना की मांग विद्युत राज्य मंत्री रमा शंकर पटेल से की है।    उन्होंने मार्च तक उनकी मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। उन्हों...

निर्भया की माँ ने राहुल गांधी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा उन्होंने हमारे साथ

Image
दिल्ली । पांच साल पहले 16 दिसंबर 2012 को सामुहिक बलात्‍कार के बाद निर्भया ने 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्‍पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। तब से लेकर अबतक निर्भया का पूरा परिवार इस शोक से उभर नहीं आ पाया है, आज भी उनके घर वाले उस दिन को याद करते है तो उनका दिल दहल उठता है ,लेकिन अब उनके घर में भी खुश‍ियों ने दस्‍तक दी है। दरअसल, निर्भया का भाई अब पेशेवर पायलट बन गया है।  इस ख़ुशी में निर्भया की मां ने खुलासा किया है की इस सपना को पूरा करने में जिस शख्‍स ने मदद की है वह और कोई नहीं बल्‍कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी हैं। निर्भया की मां आशा देवी ने बताया है कि राहुल गांधी की बदौलत उनका बेटा पायलट बन पाया। राहुल गांधी ने न सिर्फ पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्चा उठाया बल्‍कि वो लगातार उनके संपर्क में भी रहे। उन्‍होंने यह भी बताया कि राहुल उनके बेटे से फोन पर बातें भी किया करते थे और उसे सिखाते थे कि कभी हिम्‍मत नहीं हारनी चाहिए।' इस वक्‍त निर्भया का भाई गुड़गांव में ट्रेनिंग के आखिरी चरण में है और जल्‍द ही वो कमर्शियल एयर प्‍लेन उड़ाने लगेंगे। Represent by Balram G

राहुल गांधी ने बताया पीएम मोदी को झूठा, तभी प्रशांत किशोर ने कह दी ये बड़ी बात

Image
वहीं, जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा- मोदी अब एनआरसी के मुद्दे पर चालाकी से पीछे हट रहे हैं *नई दिल्ली.* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डिटेंशन सेंटर को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया- आरएसएस का प्रधानमंत्री देश से झूठ बोलता है। राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें असम के डिंटेंशन सेंटर का जिक्र किया गया है। वहीं, जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा- मोदी अब एनआरसी के मुद्दे पर चालाकी से पीछे हट रहे हैं। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि अभी एनआरसी पर कोई चर्चा ही नहीं हुई है। ये उनकी देशभर में एनआरसी और सीएए के खिलाफ हो रहे व्यापक प्रदर्शन के बीच इस मुद्दे पर चालाक वापसी है। यह सिर्फ एक ठहराव है। इस पर पूर्ण विराम नहीं लगा है। सरकार इस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर सकती है। कोर्ट का आदेश आएगा और सारी प्रक्रिया दोबारा शुरू हो जाएगी। कांग्रेस नागरिकता कानून और एनआरसी का लगातार विरोध कर रही है। 24 दिसंबर को कांग्रेस ने दिल्ली स्थित महात्मा गांधी समाधि पर...

लालू से मिलने रिम्स पहुंचे हेमंत सोरेन, हो गई बड़ी गलती

Image
नई दिल्ली। झारखंड चुनाव नतीजों ( Jharkhand Election Result ) के बाद प्रदेश में इन दिनों नई सरकार के गठन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा ( JMM ) नेता हेमंत सोरेन जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। लेकिन इससे पहले हेमंत सोरेन अपने सहयोगी दलों के प्रमुखों से मुलाकात करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में सोरेन ने राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) से मुलाकात की। हालांकि इस मुलाकात के दौरान एक बड़ी गलती भी हो गई। नई सरकार में नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अविभाजित बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में जाकर मुलाकात की और नई सरकार के गठन पर चर्चा की। जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने यादव से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही है। राजद सुप्रीमो रिम्स में इलाजरत हैं। इसलिए, वह रिम्स में आकर यादव से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। सोरेन के मुताबिक लालू यादव की राय न...

संबित पात्रा का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- ज्ञान कुछ भी नहीं, लेकिन बोलेंगे हर मुद्दे पर.

Image
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी से भद्रता और अच्छी भाषा की अपेक्षा करना ही गलत है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि, आज राहुल गांधी जी ने कुछ ट्वीट किया है और जिस किस्म की भाषा का इस्तेमाल किया है वो बहुत आपत्तिजनक है. बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट करते हुए कहा था कि आरएसएस का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है.  इस पर पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने कहा है की RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है. राफेल पर झूठ फैलाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय में राहुल गांधी जी ने माफी मांगी थी. आज वह पीएम की बात को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. पात्रा  ने कहा कि, 'पीएम ने कहा था कि ऐसा कोई डिटेंशन कैंप नहीं है, जिसमें एनआरसी के बाद भारत के मुसलमानों को रखा जाएगा. ये झूठ फैलाया जा रहा है. इसमें पीएम ने क्या झूठ बोला है?'  संबित पात्रा ने कहा कि, 'राहुल गांधी को जानना कुछ नहीं है, किन्तु बोलना सबकुछ है. किसी भी विषय पर राहुल गांधी जी को कोई ज...

सामाजिक संस्था के द्वारा भागवत कथा का आयोजन

Image
श्रीमद् भगवद् फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन मानकनगर भोला खेड़ा लखनऊ  उत्तर प्रदेश में किया गया यह कथा 27 दिसंबर से प्रारंभ हुई और 2 दिसंबर को कथा का विश्राम दिवस है 3 को पूर्णाहुति एवं भंडारा है इस कथा के कथा वाचक श्री कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महराज ने कहा कि भागवत रूपी अमृत कलश की एक भी बूंदें व्यर्थ नहीं जानी चाहिए कौशलेंद्र महराज जी ने कहा कि भागवत जिज्ञासा का विषय है हम जीवन में हर क्षण जाने – अनजाने में पाप कर्म लादते चल रहे हैं ! कलयुग में भक्ति ही एकमात्र उपाय है जो इस दुर्लभ मनुष्य जीवन को मंजिल तक पहुंचा सकता है ! जीवन में सफलता के लिए जिस तरह जोश और होश की जरुरत होती है , उसी तरह भागवत श्रवण में भी जोश के साथ होश भी जरुरी है ! यह ऐसा अमृत कलश है जिसकी एक भी बूंद व्यर्थ नहीं जानी चाहिए ! भागवत न तो ज्ञानियों का विषय है और न ही मूर्खों का ! भक्ति , भक्त , भागवान और भागवत परमात्मा से मिलने के एक दुसरे जुड़े सेतु हैं  भागवत ज्ञानयज्ञ के शुभारम्भ  में श्रोताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जीव जब कथाश्रवण करता है तो उसके विचार...

लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के किनारे मिला, "कंडोम का जखीरा" भीड़ को रोकने पहुंची पुलिस

Image
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के किनारे कंडोम का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया। हाईवे किनारे कंडोम का बड़ा ढेर होने की सूचना पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस भी दौड़ी और उसने वहां घेरा डालकर भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस ने कंडोम के जखीरे को कब्जे में ले लिया। मामले की जांच के आदेश एसडीएम ने दिए हैं।   लगा कंडोम का ढेर नेशनल हाईवे किनारे फेंका गया कंडोम उन्नाव मेडिकल कॉ़लेज का बताया जा रहा है। जिन कंडोम को जनता के लिए सरकार ने मुहैया कराए थे उनको अस्पताल कर्मचारी सड़क किनारे फेंक कर चले गए। जानकारी के मुताबिक, कुल 12 ट्रक कंडोम हाईवे के किनारे फेंक गए जिससे वहां बहुत बड़ा ढ़ेर लग गया। खुले में रबर को इस तरह फेंकने से प्रदूषण का भी खतरा है। पुलिस ने कंडोम किए जब्त ये कंडोम सोहरामऊ थानाक्षेत्र में मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंडोम को जब्त कर लिया। सोहरामऊ थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। एसडीएम ने इस बारे में बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस को इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके...

अटल सम्मान से सम्मानित हुए गोरखपुर के लाल डॉ सौरभ पाण्डेय

Image
अटल सम्मान नें बढ़ाया डॉ सौरभ का मान   दिल्ली में चमका गोरखपुर का सितारा नई दिल्ली । गोरखपुर जनपद के रहने वाले विश्वस्तरीय धराधाम परिवार प्रमुख को निरन्तर सम्मान प्राप्त होने के क्रम में देश की राजधानी  दिल्ली में यूथ इंडिया डेवलपमेन्ट बोर्ड द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी नेशनल एक्सलेंस अवार्ड प्राप्त होने से एक बार फिर  गोरखपुर जनपद का नाम रोशन हुआ है।अपने सामाजिक कार्यो में निरन्तर तल्लीन रहने के कारण एक बार फिर डॉ सौरभ का नाम सुर्खियों में हैं।उक्त सम्मान डॉ. सौरभ का नाम अब लोगो के लिए अप्रतिम उदाहरण बनता जा रहा है।उनके द्वारा जो भी सामाजिक कार्य किया जाता है वह अनोखा होता है।अपने बाल्यावस्था में दो निरक्षरों को साक्षर बनाने के शर्त पर विद्या दान,सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए जन कल्याण योजना शिक्षण अभियान ,नदी बचाओ अभियान,दो तटबंधों के बीच रहने वाले ग्रामीणों को बाढ़ बचाव की जानकारी एवम सरकारी योजनाओ से जोड़ने के लिए 100 दिवसीय तटबंध सायकिल यात्रा के माध्यम से 428 गावों में चौपाल, पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी धर्मपत्नी रागिनी पाण्डेय वे साथ पौधरोपण कर हरिया...

कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने यूपी पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

Image
नई दिल्ली। नागरिकता कानून को के विरोध में यूपी के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए। पुलिस, उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। इस बीच पुलिस की भूमिका पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, हमारी पुलिस आधे से ज्यादा तो भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार कैसे मिटाएं? संदीप दीक्षित ने यह बातें मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम परिवार के घर हुई तोड़फोड़ को लेकर कही है। संदीप दीक्षित का आरोप है कि पुलिस भ्रष्टाचार मिटाने के बजाय राष्ट्रवादी नारे लगाती है। उन्होंने कहा कि, सबसे पहले आप राष्ट्रवादी टाइप नारा लगा लो और दिखाओ कि हम ऐसा काम करते हैं जिससे सवाल ना पूछा जाए। उनका आरोप है कि, जिनती भ्रष्ट संस्था उतनी ही ज्यादा वो राष्ट्रवाद की बात करेगी। उन्होंने कहा कि जब कोई यानी पुलिस ऐसे नारे लगाए तो समझिए वो काली करतूत छिपा रही है। गौरतलब है कि, मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा के बाद कुछ स्थानीय ​लोगों का आरोप था कि पुलिस ने उनके घरों में तोड़फोड़ की है। वहीं, बीजेपी...

टीवी जगत को लगा गहरा सदमा इस अभिनेता की आई मौत की खबर.

Image
मुम्बई । टीवी जगत के लिए आज का दिन बुरी खबर लेकर आया है टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता कुशाल पंजाबी का निधन हो गया है. कुशान पंजाबी की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।कुसाल पंजाबी की उम्र अभी महज 37 वर्ष की थी।  कुशाल ने अपने करियर में कई टीवी में काम किया है, किसी ने सोचा नहीं था की अचानक वो इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगे| कुशाल को टीवी पर आखरी बार सीरियल इश्क़ में मरजावां में देखा गया था|  कुसाल पंजाबी एक बहेतरीन अभिनेता थे अभिनेता करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख दुख व्यक्त किया है और इस बात की जानकरी दर्शकों तक शेयर की है। Represent by Balram G

ब‍िना सबको साथ लिए देश की अर्थव्‍यवस्‍था को नहीं चलाया जा सकता है-:राहुल गांधी

Image
छत्तीसगढ़ । शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्‍यवस्‍था के मसले पर 'सर्व धर्म समभाव' का तड़का देते हुए केन्द्र सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने बोला कि हिंदुस्तान की अर्थव्‍यवस्‍था सभी धर्म एवं जाति के लोगों को साथ लिए बगैर नहीं चल सकती है। उन्‍होंने बोला कि जब तक लोकसभा में सभी हिंदुस्तानियों एवं राज्‍य विधानसभाओं की आवाज को नहीं सुना जाता तब तक बेरोजगारी व अर्थव्‍यवस्‍था की स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं किया जा सकता है। अपने बयान में राहुल ने बोला कि मैं नहीं चाहता हूं कि केवल आज के दिन ही आदिवासी समुदाय की आवाज सुनी जाए। मैं चाहता हूं कि छत्‍तीसगढ़ की सरकार को चलाने में भी आपकी आवाज को सुना जाए व आपके विचार भावी योजनाओं में शामिल किए जाएं। आज आदिवासी सामाज के सामने कई समस्‍याएं हैं. चाहे तेंदू पत्‍ते की बात हो या आपको जमीन देने की बात हो छत्‍तीसगढ़ की सरकार आपके साथ मिलकर कार्य कर रही है। आप सभी लोग देश के अर्थव्‍यवस्‍था की हालत व बेरोजगारी की समस्‍या से परिच‍ित हैं। मैं फिर दोहराना चाहता हूं कि ब‍िना सबको साथ लिए देश की अर्थव्‍यवस्‍था को नहीं चल...

पाक सेना प्रमुख ने जिन्ना को किया नमन, कहा- पाकिस्तान देने के लिए हम जिन्ना का...

Image
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जिन्ना के द्वि-राष्ट्र के सिद्धांत (टू नेशन थ्योरी) का समर्थन किया है. बाजवा का कहना है कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का दो राष्ट्र का सिद्धांत आज के वक्त में और अधिक स्वीकार्य वास्तविकता है. यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी नेताओं और आर्मी चीफ ने ऐसा बयान दिया है. बाजवा ने कहा, आज दो राष्ट्र का सिद्धांत ज्यादा सही साबित हो रहा है. यह सिद्धांत कहता है कि धर्म के आधार पर देश अलग-अलग होने चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिन्ना की 143वीं जयंती पर बाजवा ने कहा, पाकिस्तान देने के लिए हम जिन्ना का कितना भी शुक्रिया अदा करें, कम होगा. मुश्किल वक्त में अल्पसंख्यकों समेत सभी पाकिस्तानी साथ आए हैं. जिन्ना का दृष्टिकोण आस्था, एकता और अनुशासन के सिद्धांतों के साथ पाकिस्तान को आगे ले जाने के लिए लोगों को प्रेरित करता रहेगा. इसके अलावा दूसरी ओर पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सेवा विस्तार देने से जुड़े मामले में बृहस्पतिवार को याचिका दाखिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट से अपने निर्णय का पुनरीक्षण कर...

निर्धनों को कंबल वितरण करने हेतु भाजपा अल्पसंख्यक  मोर्चा जिलाध्यक्ष ने की डीएम से भेंट

Image
कानपुर ।  कड़ाके की पड़ रही सर्दी को देखते हुए आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ अरशद मंसूरी ने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को एक पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए कायमगंज विधानसभा में निर्धनों को कंबल वितरण करवाना चाहता हूं। पत्र में कंबल वितरण करवाने हेतु संबंधित अधिकारी से जिलाधिकारी द्वारा आदेशित करवाने की मांग की गई है ।इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

झारखण्ड की हार से सबक ले भाजपा , आगे कई राज्यों के चुनाव है

Image
भाजपा झारखंड  में भारी  हार के बाद भले ही भाजपा  महाराष्ट्र की तरह यह दोहराती रहे  कि राज्य में वह सबसे बड़ी पार्टी है , पर यह यह केवल मन बहलाने के लिए अच्छा हो सकता है | इस हकीकत से मुहं नहीं मोड़ा जा सकता की अपनी ही गलतियों से वह आज सत्ता के बाहर  है | वैसे तो हार के अनेक कारण है पर मुख्य कारणों की  चर्चा करना आवश्यक है क्योकि आगे अन्य राज्यों के चुनाव भी आ रहे है और यह गलतियाँ दोबारा न दोहराई जाए |  झारखंड में भाजपा की हार का बड़ा कारण मुख्यमंत्री रघुबर दास का अक्खड़ स्वभाव व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करना भी रहा है। रघुबर दास सरकार में वरिष्ठ मंत्री सरयू राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, सरकारी मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर जैसे अन्य कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट काटने से भी पार्टी कैडर में गलत संदेश गया। ऊपर से दलबदलुओं को टिकट दिया गया। इसी कारण दो को छोड़ कर भाजपा के सभी दलबदलू नेता चुनाव हार गये। दलबदलुओं को टिकट देने से भाजपा को आंतरिक बगावत का सामना करना पड़ा। भाजपा के पचास से अधिक नेताओं ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ा जिससे पार्टी को ...

एहसास डे केयर सेंटर के दिव्यांग बच्चे गोरखपुर महोत्सव में करेंगे व्हील चेयर रेस - : आनन्द त्रिपाठी

Image
जनवरी में होने वाले गोरखपुर महोत्सव में एहसास डे केयर सेंटर के दिव्यांग बच्चे भी अपना जलवा बिखेरने के लिए  माता पिता के साथ व्हील चेयर रेस के लिए तैयार हो रहे है। जिसमें करीब 3 साल से लेकर 10 साल के दिव्यांग बच्चे अपने माता पिता के सहयोग से व्हील चेयर रेस में प्रतिभाग करने के लिए दिव्यांग बच्चो और उनके माता पिता को एहसास डे केयर सेंटर के विशेष अध्यापकों द्वारा घर पर जाकर ट्रेनिंग दी जा रही है। क्योंकि ठंड  के कारण उनको विद्यालय बुलाना उचित नहीं है जिसके कारण उनके माता पिता के साथ उनके घर पर ही विद्यालय के 10 विशेष अध्यापक लगाए गए है। ये जानकारी संस्था के निदेशक ने दिया।  जिसमें करीब 10 छोटे दिव्यांग बच्चे प्रतिभाग करेंगे। उसके साथ साथ ट्राई साइकिल रेस भी होना है। जिसमें  15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के दिव्यांग लगभग 10 बच्चे प्रतिभाग करने के लिए उनको ट्रेनिंग के लिए तैयार हो रहे है। विशेष अध्यापक कन्हैया लाल, अनूप कुमार, आशुतोष कुमार, हिना परवीन, पल्लवी गुप्ता, प्रीति, रीना शर्मा, प्रज्ञा राय, पूजा कन्नौजिया जमाल अहमद, आदि व्हील चेयर रेस के लिए दिव्यांग बच्चो और उनके माता...

अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से दुर्घटना ग्रस्त वैगनआर कर में घायलो को अस्पताल पहुँचा कर,पीआरवी 1722 ने बचाई जान

Image
बाराबंकी । PRV 1722 द्वारा थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने से दुर्घटना ग्रस्त बैगनार कार में घायलों का इवेंट प्राप्त होने के महज 05 मिनट के अल्प समय में पहुंच कर गम्भीर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजकर बचाई गई जान एवं घायलों के पास मिले 1.5 लाख रुपयों को चौकी प्रभारी अहमदपुर के किया गया सुपुर्द- दिनांक 25.12.2019 को समय 21.43.24 बजे पर इवेन्ट- 7675, पी0आर0वी0 संख्या 1722 को बजे कालर- प्रदीप कुमार सिंह द्वारा सूचना दी गई कि थाना जैदपुर घटनास्थल-छन्दवल मोड के पास अज्ञात वाहन द्वारा बैगनार गाडी को टक्कर मार देने से एक्सीडेन्ट हो गया है। दो लोग गंम्भीर रूप से घायल है एम्बुलेंस सहायता चाहिए।  *(कृतकार्यवाही)-* उक्त पीआरवी 1722, इवेण्ट संख्या 7675 गंम्भीर रोड एक्सीडेन्ट की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 05 मिनट के अति अल्प समय में घटना स्थल छन्दवल मोड पर पहुँचकर देखा कि सूचना सही है। बैगनार सवार दो व्यक्ति जा रहे थे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया है, जिसके कारण कार सवार दोनो व्यक्ति गंम्भीर रूप से घायल है। उक्त मामले में त्वरित कार्यवा...

बदोसराय पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 18 बोटे आम व कटहल के लकड़ी बरामद

Image
बाराबंकी । थाना बदोसराय पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 18 बोटे आम व कटहल के लकड़ी बरामद             पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी रामनगर बाराबंकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री यादुवेन्द्र बहादुर पाल थाना बदोसराय बाराबंकी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 25.12.2019 को अभियुक्त राहुल पुत्र बाबूलाल निवासी सहादतगंज थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को समय 15.30 बजे सिरौलीगौसपुर मोड़ थाना बदोसराय से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 09 अदद बोटा हरे आम की लकड़ी व 9 अदद बोटा हरे कटहल की लकड़ी अवैध व पिकप नं0 UP 41 AT 6494 बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 325/19 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम व 3/28 सम्पत्ति अंतरण अधिनियम पंजीकृत किया गया। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–*  राहुल पुत्र बाबूलाल निवासी सहादतगंज थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी। *गिर...

जिलाधिकारी ने सदर ब्लाक के परसा जागीर गो आश्रय का किया निरीक्षण

Image
बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सदर ब्लाक के परसा जागीर गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कानूनगो को निर्देश दिया कि 3 दिन के अंदर ग्राम समाज की भूमि खाली कराएं। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि जमीन खाली होने के बाद चारा की बुवाई कराएं ताकि पशुओं को हरा चारा मिल सके। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि यहां पर दो टिन सेट पशुओं के लिए बनाए गए हैं। इन्हें तीन तरफ से पर्दे से घेरा गया है ताकि पशुओं को ठंड से बचाया जा सके। कुछ पशुओं को बोरे का कोर्ट भी पहनाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पशुओं को कैटल कोट पहनाया जाए। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि यहां पर चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, लेकिन 40 के स्थान पर मात्र 16 पशु रखे गए हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि 7 दिन के अंदर यहां पर 40 पशु रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने देखा कि खाद गड्ढा छोटा बनाया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि मनरेगा के अंतर्गत 3 कंपोस्ट किट बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अरविंद पांडे, डॉ नेहा सिंह(पत्नी जिलाधिकारी), डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकार...

जिला आबकारी अधिकारी ने ढाबा संचालकों को दी सख्त निर्देशअवैध रूप से ढाबों पर शराब पिलाई तो होगी  कारवाई

Image
 बस्ती : आबकारी विभाग ने होटल व ढाबो में अवैध तरीके शराब पिलाने वालो को लेकर कार्यवाही करने का मूड बना लिया है। सोमवार देर रात आबकारी टीम ने लगभग 20 ढाबो पर अवैध तरीके से शराब पिलाने को लेकर निरीक्षण किया और साथ मे सभी ढाबो संचालको को निर्देशित किया कि बिना परमिशन के अपने अपने ढाबो पर शराब न पिलाये , नही तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी नवीन ने बताया कि 20 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक हमारे आबकारी विभाग की टीम इन दिनों विशेष अभियान चला रही है, जिसमे अवैध तरीके से बिना परमिशन के अगर होटल व ढाबो के संचालक अपने यहाँ अगर शराब पिलाते पकड़े जाते है तो उन संचालको के ऊपर कानूनी कार्यवाही किया जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार की रात हमारी टीम द्वारा श्री गजानन ढाबा, साई बजरंग ढाबा,सैनिक ढाबा के साथ दर्जनों ढाबा पर निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी संचालको को निर्देशित किया गया कि अपने दुकान पर शराब न पिलाये। अगर संचालक अपने होटल व ढाबो पर ग्राहकों को शराब पिलाना चाहते है तो आबकारी विभाग में रजिस्ट्रेशन करा लें जिसका शुल्क सिर्फ 5 हजार रुपये है। जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट शब्...