विसर्जन जुलूस में परिजनों से बिछड़ गई थी बच्ची, एन्टी रोमियों प्रभारी ने ढूढ़ कर परिजनों को सौंपा

*विसर्जन जुलूस के दौरान खोई बच्ची को सुपर लेडी सिंघम प्रतिभा सिंह ने परिजनों को सौंपा*



संतकबीर नगर : खलीलाबाद शहर में विजयादशमी को मूर्ति विसर्जन की धूम रही। इसी दौरान एक नन्ही सी बच्ची अपने माँ से बिछड़ गई।  समय माता मंदिर के दर्शन करने परिजनों संग आई एक सात वर्षीय बच्ची मेले में  भटक गई। जिसे ढूंढकर एंटी रोमियों प्रभारी ने परिजनों को सौंप दिया। नवरात्र के समय में शहर में काफी भीड़ रहती है। जहां पूरे जनपद के भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।   
         मूर्ति विसर्जन के दौरान मेले में भीड़ अधिक होने के कारण परिजनों के साथ आई ख़लीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के तेनुआ राय निवासी माँ रीता के साथ सात वर्षीय रिया भटक गई। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन प्रयास असफल होने पर इसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर भ्रमण करते मिली जिले जी तेज तर्रार एंटी रोमियों प्रभारी प्रतिभा सिंह ने सूचना पाकर तत्काल अपने हमराही ममता यादव, स्नेहलता मल्ल, नीतू पाल के साथ  बच्ची को ढूंढने में जुट गई। उनकी ततपरता से बच्ची शहर के मुखलिसपुर तिराहे से बरामद कर ली गई। 
.............परिजनों के आंखों से आंसू थमने का नाम नही ले रहा था।  बच्ची की माँ ने  प्रतिभा सिंह और उनके साथ उनके महिला सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया। माँ रीता ने कहा कि मैं लगातार तीन घंटो से अपनी बच्ची रिया को खोजते-खोजते परेशान हो गई थी और मन घबरा रहा था।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !