शोभायात्रा मार्ग को लेकर ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की स्थित अधिकारियों के सूझबूझ से टली

रईस अहमद की रिपोर्ट


बिजनौर उत्तर प्रदेश ।


कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम राजोपुर सादात में दशहरा के दौरान रावण दहन से पूर्व निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में टकराव की स्थित को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुये दोनो पक्षो को शांत कराया और सुलह समझौता कराकर  स्थित को काबू में किया,हलाकि इस बीच  पुलिस और ग्रामीणों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई, लेकिन स्थित की नजाकत को भांपते हुए शांति पूर्वक सोभा यात्रा कार्यक्रम को सम्पन्न कराया ।
बतादें की एक  मस्जिद वाले मार्ग से शोभा यात्रा पर रोक के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता व शोभायात्रा आयोजक मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए थे, और रात्रि में वही पर खाना बनाना शुरू कर दिया जिसको देखते हुए  एसडीएम नगीना व सीओ सहित कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची गई ।
 ग्राम राजोपुर सादात में गत 3 अक्टूबर को राम बारात का जुलूस निकालने को लेकर दो संप्रदाय के लोगों में विवाद हो गया था, रावण दहन के दिन झांकियों के साथ शोभायात्रा भी उसी मार्ग से ले जाने की आशंका थी, और एक पक्ष के प्रतिनिधि मंडलग ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर इसे रुकवाने की मांग की थी,,
शोभायात्रा के मार्ग निर्धारण में विवाद के चलते दो पक्षों में समझौता कराने के लिए एसडीएम नगीना अशोक कुमार मौर्य, व सीओ नगीना अर्चना सिंह, सोमवार को थाना कोतवाली देहात पहुंची लेकिन समझौता नहीं हो सका था, मंगलवार को शोभायात्रा विवादित मार्ग से  निकलने को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार धीर के नेतृत्व में पुलिस फोर्स लगाई गई थी, हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष संजीव मलिक लगभग 100 कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे,और शोभायात्रा आयोजक, प्रधान उदयभान उर्फ पिंटू ,राजेंद्र सिंह, नितिन कुमार निर्मित उर्फ लाला व रोहित कुमार आदि ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दोपहर 2 बजे शोभायात्रा  निकालनी शुरू कर दी, शोभायात्रा जब विवादित मार्ग के सामने पहुंची तो आयोजक यात्रा को मस्जिद मार्ग से ले जाने की जिद पर अड़ गए, ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में उन्होंने इसी मार्ग से शोभायात्रा निकाली थी पुलिस ने नई परंपरा बताते हुए शोभायात्रा को रोक दिया, इसी बीच हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों मैं शोभायात्रा के साथ कोतवाली पुरुषोत्तमपुर मुख्य मार्ग पर यात्रा रोक कर धरने पर बैठ गए, सूचना पर एसडीएम अशोक कुमार मोर्य, सीओ नगीना अर्चना सिंह, सीओ नजीबाबाद महेश कुमार, सीओ धामपुर महावीर सिंह राजावत, सीओ अफजलगढ़ कई थानों के इंस्पेक्टर व पुलिस पीएसी को लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया, धरना स्थल पर ही खाना बनना शुरू कर दिया, सूचना पर एसपी देहात विश्वास जीत व एसडीएम प्रशासन मौके पर पहुंचे, एसडीएम व सीओ का कहना है कि नई परंपरा नहीं शुरू होनी शुरू होने दी जाएगी ।


*गणेश रूपी बालक को कंधे पर बैठाकर ले जाने के बाद समझौता*


अधिकारियों और शोभायात्रा आयोजकों के बीच चली वार्तो  में शोभायात्रा में  गणेश जी की झांकी रूपी बालक को कंधे पर बैठाकर 5 लोगों के उक्त मार्ग से जाने पर सहमति बनी जब कि भीड़ वहीं खड़ी रही इसके बाद ग्रामीणों ने शोभा यात्रा निकाली । समझौता वार्ता में अनूप बाल्मीकि, राजीव अग्रवाल, संजीव मलिक, ग्राम प्रधान उदय भान, राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे इसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !