सपा कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्रीय, मांगो को लेकर निकली रैली,राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
चाँदपुर। सपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर उत्तरप्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी चाँदपुर को सौपा।
मंगलवार को लगभग 11 बजे सपा कार्यकरता हल्दौर चौराहे पर एकत्र होकर रैली के रूप में तहसील परिसर में पहुँचे और धरना प्रदर्शन किया। पेट्रोल व डीजल, रशोई गैस, विधुत दरों में लगातार हो रही वृद्धि पर रोक लगाय जाने व । किसानों की समस्याएं खाद, बीज का आभाव कर्ज के बोझ से दबे किसानों द्वारा आत्म हत्याएं, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार जैसी समस्या अथवा प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, चारों और जंगलराज फैला हुआ है तथा फर्जी एनकाउंटरों को लेकर सुधार किए जाने, भ्रष्टाचार के चलते बिना रिस्वत के कोई कार्य नही हो रहे है, स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी है, जौहर विस्वविद्यालय में राज्यसरकार द्वारा किया जा रहा अत्याचार खत्म हो और मोहम्मद आजमखान के ऊपर लगे फर्जी मुकदमो को खत्म किये जाने व महिलाओं के साथ छेड़खानी व बलात्कार बच्चो के साथ दुष्कर्म और हत्या अपहरण पर अंकुश लगाने की मांग की, अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश, भाजपा राज में प्रदेश का विकास रुक चुका सपा सरकार में किये जा रहे अधूरे कार्यो को भाजपा अपना नाम दे रही है और भाजपा के सभी दावो को खोखला बताया। और सभी बिंदु पर गौर करके कार्यवाही की मांग की और इसी समन्थ में सपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी चाँदपुर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
जो कि पूर्व राज्य मंत्री सपा नेता स्वामी ओवैस के नेतृत्व में दिया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
संवादाता रईस अहमद ,अब्दुल रहमान
Comments
Post a Comment