जसकरन हत्याकांड के 3 आरोपियों को मसौली पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
वादिनी रंजना देवी पत्नी जसकरन उर्फ चन्ना निवासी किन्हौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी ने दिनांक 27.09.2019 को तहरीरी सूचना थाना मसौली में दी कि दिनांक 26.09.2019 को समय लगभग 09 बजे उनका पति शौच के लिए गये थे परन्तू वहां पर पहले से घात लगाये बैठे विपक्षीजन चन्द्रिका, दीपक व दिलीप ने पुरानी रंजिश में मेरे पति की हत्या कर दी। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मसौली पर मु0अ0सं0 356/19 धारा 302 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त हत्याकाण्ड को कारित करने वाले 03 हत्याभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर, प्रभारी निरीक्षक थाना मसौली राघवेन्द्र प्रताप रावत मय पुलिस बल के अभियुक्तगण 1.चन्द्रिका पुत्र स्व0 मैकू 2. दिलीप पुत्र रामजीवन 3.दीपक पुत्र मैकू निवासीगण किन्हौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 01.10.2019 को समय 07.35 बजे, बहराइच रोड किन्हौली मोड़ थाना मसौली, जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. चन्द्रिका पुत्र स्व0 मैकू निवासी किन्हौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
2. दिलीप पुत्र रामजीवन निवासी किन्हौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
3. दीपक पुत्र मैकू निवासी किन्हौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
आज दिनांक 01.10.2019 को समय 07.35 बजे, बहराइच रोड किन्हौली मोड़ थाना मसौली, जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीम -*
01- प्रभारी निरीक्षक थाना मसौली राघवेन्द्र प्रताप रावत, जनपद बाराबंकी।
02- उ0नि0 पण्डित त्रिपाठी थाना मसौली, जनपद बाराबंकी।
03. का0 सौरभ सिंह, का0 मनीष यादव, का0 मनीराम यादव थाना मसौली, जनपद बाराबंकी।
Comments
Post a Comment