भीड़भाड़ इलाके में खड़ी स्कूटी चोरी,पुलिस तफ्तीश में जुटी

सलीम अंसारी की रिपोर्ट


दिल्ली । जाफराबाद मौजपुर,की गली नम्बर 2 में उस वक़्त सबके होश उड़ गए, जब वहाँ पर खड़ी एक स्कूटी को चोरों ने उड़ा दी ।


बताते चले कि मौजपुर गली नम्बर दो में जुल्फिकार पुत्र साहिद ने अपनी सफेद कलर की हौंडा एक्टिवा डी एल 5 एस ए सी  5619 गली नम्बर दो में खड़ी की थी । जब वह रात्रि के 11 बजे उसने  देखा की स्कूटी वहाँ नहीं है, तो उसके होस उड़ गए इधर उधर देखने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो जुल्फिकार ने सौ नम्बर को फोन किया और अपने एक्टिवा के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई जिसमें उस को एफआईआर नम्बर 035759/2019 जाफराबाद पुलिस ने मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !