बैंक में नकब लगाकर एक लाख की बैट्री और डीवीआर चोरी

 रईस अहमद की रिपोर्ट


नहटौर बिजनौर ।


सोमवार की रात्रि मे अज्ञात चोरों ने आकू स्थित जिला सहकारी बैंक मे नकब लगाकर बैट्ररियां चोरी करते हुए सी सी टी वी कैमरें तोड़ दिये। चोरों ने स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास भी किया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। 
ग्राम आंकू स्थित चैराहे पर स्थित जिला सहकारी बैंक के पीछे स्थित दीवार मे सोमवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने नकब लगा दिया। कुंबल लगाकर बैंक मे घुसे चोरों ने बैंक से  एक लाख से अधिक मूल्य की बैट्रियां, डी वीआर चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने बैंक मे लगे सी सी टी वी कैमरें भी तोड़ दिया बैंक कर्मचारियों के अनुसार चोरों ने बैंक के स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया जो विफल रहा। चोरों ने बैंक मे रखी जरूरी फाइलें भी तीतर बितर करदी दी।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !