25000 का इनमियाँ हिस्ट्रीशीटर अपराधी को, 24 लाख ₹ कीमत की मार्फीन के साथ गिरफ्तार

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।


*थाना सतरिख पुलिस द्वारा 25000/-रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी, लगभग 24 लाख कीमती 70 ग्राम मारफीन के साथ किया गया गिरफ्तार*


        पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, दुर्गापूजा त्यौहार व आगामी-उपचुनाव के मद्देनजर रोकथाम अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतरिख ध्रुवकुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक 01.10.2019 को समय 04.45 बजे सी0एच0सी0 थाना सतरिख से अभियुक्त हसीब पुत्र शफीक निवासी मो0 कजियाना कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 70 ग्राम अवैध मारफीन (लगभग 24 लाख कीमती) बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 362/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त हसीब पुत्र शफीक निवासी उपरोक्त थाना सतरिख का मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है । जिसके विरूद्ध जनपद बाराबंकी व जनपद लखनऊ के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। 


*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–* 
हसीब पुत्र शफीक निवासी मो0कजियाना कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी। 


*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
आज दिनांक 01.10.2019 को समय 04.45 बजे सी0एच0सी0 थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।


*बरामदगी-*
70 ग्राम अवैध मारफीन (लगभग 24 लाख कीमती)।


*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 315/17 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना सतरिख जनपद बाराबंकी ।
2. मु0अ0सं0 30/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 243/18 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सतरिख जनपद बाराबंकी ।
4. गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही का दिनांक 03.03.19 थाना सतरिख जनपद बाराबंकी । 
5. मु0अ0सं0 210/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना सतरिख जनपद बाराबंकी ।
6. मु0अ0सं0 362/19 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना सतरिख जनपद बाराबंकी ।
7. मु0अ0सं0 726/19 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना चिनहट जनपद लखनऊ ।


*पुलिस टीम-*
1-  ध्रुव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सतिरख जनपद बाराबंकी।
2- व0उ0नि0 मदन पाल थाना सतिरख जनपद बाराबंकी।
3- का0 जावेद अख्तर, का0 विनय कुमार सिंह, का0 अभिषेक सिंह, का0 धीरज सिंह थाना सतिरख जनपद बाराबंकी।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !