Posts

Showing posts from October, 2019

3 बिस्वा बनाम 3 बीघा धोखाधड़ी मामले में वांछित 2 अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
दिनाँक 20.08.2019 को कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नेदुला गाव के रामप्यारे पुत्र रामपत की जमीन का गांव के ही प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हू पुत्र सत्यनारायण शर्मा (मध्यस्त), अनिल मिश्रा (क्रेता), राजू मिश्रा उर्फ राजीव (क्रेता) व राहुल कुमार (गवाह) द्वारा आपस मे षडयन्त्र करके जमीन गाटा संख्या 78 / 1.9720 हे0 व गाटा संख्या 210 / 2.1010 हे0 का 03 बिस्वा बताकर 03 बीघा का धोखाधड़ी से बैनामा करवा लिया गया था । । प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे आने पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 08.09.2019 को मु0अ0सं0 647 / 19 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 (बी) / 504 / 506 भादवि बनाम 1-प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हु पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी नेदुला पोस्ट मिश्रौलिया थाना खलीलाबाद 2- अनिल मिश्रा निवासी छोटी पटखौली थाना खलीलाबाद 3- राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन मिश्रा निवासी पानाराम थाना महुली 4- राहुल कुमार पुत्र रामसूरत निवासी भीटीहरदो थाना महुली जनपद संतकबीरनगर पंजीकृत किया गया था । जिनमे से 03 अभियुक्तगण 01-राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन निवासी पानाराम थाना महुली...

शोभायात्रा मार्ग को लेकर ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की स्थित अधिकारियों के सूझबूझ से टली

Image
रईस अहमद की रिपोर्ट बिजनौर उत्तर प्रदेश । कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम राजोपुर सादात में दशहरा के दौरान रावण दहन से पूर्व निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में टकराव की स्थित को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुये दोनो पक्षो को शांत कराया और सुलह समझौता कराकर  स्थित को काबू में किया,हलाकि इस बीच  पुलिस और ग्रामीणों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई, लेकिन स्थित की नजाकत को भांपते हुए शांति पूर्वक सोभा यात्रा कार्यक्रम को सम्पन्न कराया । बतादें की एक  मस्जिद वाले मार्ग से शोभा यात्रा पर रोक के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता व शोभायात्रा आयोजक मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए थे, और रात्रि में वही पर खाना बनाना शुरू कर दिया जिसको देखते हुए  एसडीएम नगीना व सीओ सहित कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची गई ।  ग्राम राजोपुर सादात में गत 3 अक्टूबर को राम बारात का जुलूस निकालने को लेकर दो संप्रदाय के लोगों में विवाद हो गया था, रावण दहन के दिन झांकियों के साथ शोभायात्रा भी उसी मार्ग से ले जाने की आशंका थी, और एक पक्ष के प्रतिनिधि मंडलग ने तहसील ...

भीड़भाड़ इलाके में खड़ी स्कूटी चोरी,पुलिस तफ्तीश में जुटी

सलीम अंसारी की रिपोर्ट दिल्ली । जाफराबाद मौजपुर,की गली नम्बर 2 में उस वक़्त सबके होश उड़ गए, जब वहाँ पर खड़ी एक स्कूटी को चोरों ने उड़ा दी । बताते चले कि मौजपुर गली नम्बर दो में जुल्फिकार पुत्र साहिद ने अपनी सफेद कलर की हौंडा एक्टिवा डी एल 5 एस ए सी  5619 गली नम्बर दो में खड़ी की थी । जब वह रात्रि के 11 बजे उसने  देखा की स्कूटी वहाँ नहीं है, तो उसके होस उड़ गए इधर उधर देखने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो जुल्फिकार ने सौ नम्बर को फोन किया और अपने एक्टिवा के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई जिसमें उस को एफआईआर नम्बर 035759/2019 जाफराबाद पुलिस ने मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है

बैंक में नकब लगाकर एक लाख की बैट्री और डीवीआर चोरी

 रईस अहमद की रिपोर्ट नहटौर बिजनौर । सोमवार की रात्रि मे अज्ञात चोरों ने आकू स्थित जिला सहकारी बैंक मे नकब लगाकर बैट्ररियां चोरी करते हुए सी सी टी वी कैमरें तोड़ दिये। चोरों ने स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास भी किया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।  ग्राम आंकू स्थित चैराहे पर स्थित जिला सहकारी बैंक के पीछे स्थित दीवार मे सोमवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने नकब लगा दिया। कुंबल लगाकर बैंक मे घुसे चोरों ने बैंक से  एक लाख से अधिक मूल्य की बैट्रियां, डी वीआर चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने बैंक मे लगे सी सी टी वी कैमरें भी तोड़ दिया बैंक कर्मचारियों के अनुसार चोरों ने बैंक के स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया जो विफल रहा। चोरों ने बैंक मे रखी जरूरी फाइलें भी तीतर बितर करदी दी।

विसर्जन जुलूस में परिजनों से बिछड़ गई थी बच्ची, एन्टी रोमियों प्रभारी ने ढूढ़ कर परिजनों को सौंपा

Image
*विसर्जन जुलूस के दौरान खोई बच्ची को सुपर लेडी सिंघम प्रतिभा सिंह ने परिजनों को सौंपा* संतकबीर नगर : खलीलाबाद शहर में विजयादशमी को मूर्ति विसर्जन की धूम रही। इसी दौरान एक नन्ही सी बच्ची अपने माँ से बिछड़ गई।  समय माता मंदिर के दर्शन करने परिजनों संग आई एक सात वर्षीय बच्ची मेले में  भटक गई। जिसे ढूंढकर एंटी रोमियों प्रभारी ने परिजनों को सौंप दिया। नवरात्र के समय में शहर में काफी भीड़ रहती है। जहां पूरे जनपद के भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।             मूर्ति विसर्जन के दौरान मेले में भीड़ अधिक होने के कारण परिजनों के साथ आई ख़लीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के तेनुआ राय निवासी माँ रीता के साथ सात वर्षीय रिया भटक गई। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन प्रयास असफल होने पर इसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर भ्रमण करते मिली जिले जी तेज तर्रार एंटी रोमियों प्रभारी प्रतिभा सिंह ने सूचना पाकर तत्काल अपने हमराही ममता यादव, स्नेहलता मल्ल, नीतू पाल के साथ  बच्ची को ढूंढने में जुट गई। उनकी ततपरता से बच्ची शहर के मुखलिसपुर तिराहे स...

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
अज्ञात परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी,हुई मौत स्योहारा। बिजनौर रईस अहमद स्योहारा नगर स्थित एक मोहल्ले में आज दोपहर उस समय सनसनी फैल गयी जब एक मकान से चीखपुकार सुनाई दी जिसके बाद पड़ोसियों ने जाकर देखा तो घर की नवविवाहिता फांसी पर झूल रही थी,जिसको सीएचसी ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार मोहल्ला हिन्दू चौधरियान आरएसपी इंटर कालेज के सामने के निवासी विशाल ठाकुर की शादी 4 माह पूर्व दिल्ली निवासी संगीता (22) के साथ हुई थी। बताया जाता है की सोमवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे विशाल के घर से चीखपुकार सुनाई दी जिसके बाद पड़ोसियों ने अन्दर जाकर देखा तो संगीता फांसी के फंदे पर झूल रही थी, जिसको पड़ोसियों ने उतार कर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से जहां संगीता के पति सहित सभी परिजन फरार हैं तो वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैला है।

जानिए-क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है

Image
  क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या होते हैं? इनमें क्या समानताएं होती हैं और ये एक-दूसरे से किस तरह अलग हैं?कार्ड से पेमेंट करने के इस ज़माने में हर कोई अपने साथ कार्ड लेकर ही घर से बाहर निकलता है ताकि जहाँ पैसों की ज़रूरत हो वहां तुरंत अपने कार्ड से पेमेंट करें। इन कार्ड्स के इस्तेमाल से बहुत सारे पैसे साथ में लेकर चलने के रिस्क से राहत भी मिली है और इन्हें इस्तेमाल करना भी इतना आसान है कि हर कोई इन्हें यूज़ करना पसंद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच क्या अंतर होता है? इन दोनों कार्ड्स को हम अक्सर एक जैसा मानने की ग़लती कर बैठते हैं जबकि इनमें जमीन-आसमान का फर्क होता है। ऐसे में इन दोनों कार्ड्स के अंतर को समझ लेना फायदेमंद साबित होगा। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है? डेबिट कार्ड – डेबिट कार्ड के माध्यम से आप अपने करंट या सेविंग अकाउंट से ही पैसे निकाल सकते हैं। इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप जितने रुपयों का ट्रांजेक्शन करते हैं उतने रुपये आपके खाते से डेबिट हो जाते हैं और आप रुपयों का ट्रांजेक्शन जिस व्यक्ति को करते हैं उसके खाते मे...

जानिए-डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है

Image
    क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या होते हैं? इनमें क्या समानताएं होती हैं और ये एक-दूसरे से किस तरह अलग हैं?कार्ड से पेमेंट करने के इस ज़माने में हर कोई अपने साथ कार्ड लेकर ही घर से बाहर निकलता है ताकि जहाँ पैसों की ज़रूरत हो वहां तुरंत अपने कार्ड से पेमेंट करें। इन कार्ड्स के इस्तेमाल से बहुत सारे पैसे साथ में लेकर चलने के रिस्क से राहत भी मिली है और इन्हें इस्तेमाल करना भी इतना आसान है कि हर कोई इन्हें यूज़ करना पसंद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच क्या अंतर होता है? इन दोनों कार्ड्स को हम अक्सर एक जैसा मानने की ग़लती कर बैठते हैं जबकि इनमें जमीन-आसमान का फर्क होता है। ऐसे में इन दोनों कार्ड्स के अंतर को समझ लेना फायदेमंद साबित होगा। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है? डेबिट कार्ड – डेबिट कार्ड के माध्यम से आप अपने करंट या सेविंग अकाउंट से ही पैसे निकाल सकते हैं। इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप जितने रुपयों का ट्रांजेक्शन करते हैं उतने रुपये आपके खाते से डेबिट हो जाते हैं और आप रुपयों का ट्रांजेक्शन जिस व्यक्ति को करते हैं उसके ...

जैदपुर विधानसभा चुनाव तैयारी के मद्देनजर, ADG सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, और दिए गए आवश्यक निर्देश

Image
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज व मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल द्वारा आगामी विधान सभा जैदपुर उपचुनाव की तैयारी एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी एवं दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश- मंगलवार दिनांक 01.10.2019 को रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी के सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ एस0एन0 सांवत, पुलिस AAमहानिरीक्षक अयोध्या रेंज अयोध्या डॉ0 संजीव गुप्ता व मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल मनोज मिश्र द्वारा गोष्ठी की गई। गोष्ठी में जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ0 आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक  आकाश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मेघा रुपम, समस्त उपजिलाधिकारीगण, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकरीगण जनपद बाराबंकी मौजूद रहें। गोष्ठी के दौरान आगामी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 269 जैदपुर के उपचुनाव, आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा/विसर्जन, दशहरा, चेहल्लुम, दीपावली आदि से सम्बन्धित तैयारी एवं त्यौहारों में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में अधिकारीगणों से विस्तृ...

जानिए भगवती का क्यों पड़ा दुर्गा नाम,,और किसने किसको दिया अश्त्र-शास्त्र

Image
  नवरात्र का पवित्र पावन त्योहार चल रहा  है  | इस त्योहार में मुख्य रूप से देवी भगवती को उपासना की जाती है | देवी भगवती ने असुरों का वध करने के लिए कई बार अवतार लिया  | महादुर्गा का अवतार लेकर सबसे पहले महिषासुर का वध किया था | दुर्गा सप्तशती में देवी के अवतार का उल्लेख मिलता है आइये जानते है पंडित अतुल शास्त्री जी से  …. एक बार महिषासुर नमक असुरों का राजा ने अपने बल और पराक्रम से देवताओ से स्वर्ग छीन लिया | जब सारे देवता भगवान शंकर व विष्णु के पास सहायता के लिए गए | सारी बातें सुनकर भगवान विष्णु और शंकर को गुस्सा आया तब उनके और अन्य देवताओ के मुख से तेज प्रकट हुआ, जो नारी स्वरूप में परिवर्तित हो गया | शिव के तेज से देवी का मुख, यमराज के तेज से केश, विष्णु के तेज से भुजाएं, चन्द्रमा के तेज से वक्षस्थल,सूर्य के तेज से पैरों की उँगलियाँ, कुबेर के तेज से नाक, प्रजापति के तेज से दाँत, अग्नि के तेज से तीनों नेत्र, संध्या के तेज से भृकुटि और वायु के तेज से कानों की उत्पत्ति हुई |इसके बाद देवी को शास्त्रों से सुशोभित देवो ने किया | देवताओं से शक्तियां को प्राप्त कर महा...

सपा कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्रीय, मांगो को लेकर निकली रैली,राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

Image
चाँदपुर। सपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर उत्तरप्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी चाँदपुर को सौपा। मंगलवार को लगभग 11 बजे सपा कार्यकरता हल्दौर चौराहे पर एकत्र होकर रैली के रूप में तहसील परिसर में पहुँचे और धरना प्रदर्शन किया।  पेट्रोल व डीजल, रशोई गैस, विधुत दरों में लगातार हो रही  वृद्धि पर रोक लगाय जाने व । किसानों की समस्याएं खाद, बीज का आभाव कर्ज के बोझ से दबे किसानों द्वारा आत्म हत्याएं, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार जैसी समस्या अथवा प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, चारों और जंगलराज फैला हुआ है तथा फर्जी एनकाउंटरों को लेकर सुधार किए जाने,  भ्रष्टाचार के चलते बिना रिस्वत के कोई कार्य नही हो रहे है, स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी है, जौहर विस्वविद्यालय में राज्यसरकार द्वारा किया जा रहा अत्याचार खत्म हो और मोहम्मद आजमखान के ऊपर लगे फर्जी मुकदमो को खत्म किये जाने व महिलाओं के साथ छेड़खानी व बलात्कार बच्चो के साथ दुष्कर्म और हत्या अपहरण पर अंकुश लगाने की मांग की, अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्या...

विधान सभा चुनाव- भजपा ने महाराष्ट्र में जारी किए 125 उम्मीदवारों की सूची,वर्तमान 52 विधायकों को भी टिकट

Image
  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान,24 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान        * News Source-Dainik Bhaskar मुंबई. भारतीयजनता पार्टी ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 52 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। वहीं 12 विधायकों का टिकट कटा है।राज्य में भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोईऐलान नहीं हुआ है। पार्टी के मुताबिक, ये वो सीटें हैं, जिनको लेकर कोई विवाद नहीं है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट मिला है, वहीं महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को कोठरुदऔर पंकजा मुंडे का नाम पर्ली सीट से तय किया गया।     विधानसभा सीट भाजपा उम्मीदवार 1 शाहदा (एसटी) राजेश उदयसिंह पाडवी 2 नंदुरबार (एसटी) विजय कुमार गावित 3 नवापुर (एसटी) भरत मानिकराव गावित 4 धुले ग्रामीण डीएम पाटील 5 सिंधखेड़ा जयकुमार रावल 6 रावेर हरिभाऊ जावले 7 भुसावल संजय सावकरे 8 जलगांव शहर सुरेश भोले 9 अमलनेर शिरीश चौधरी 10 चालीसगांव म...

जसकरन हत्याकांड के 3 आरोपियों को मसौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 बाराबंकी उत्तर प्रदेश । वादिनी रंजना देवी पत्नी जसकरन उर्फ चन्ना निवासी किन्हौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी ने दिनांक 27.09.2019 को तहरीरी सूचना थाना मसौली में दी कि दिनांक 26.09.2019 को समय लगभग 09 बजे उनका पति शौच के लिए गये थे परन्तू वहां पर पहले से घात लगाये बैठे विपक्षीजन चन्द्रिका, दीपक व दिलीप ने पुरानी रंजिश में मेरे पति की हत्या कर दी। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मसौली पर मु0अ0सं0 356/19 धारा 302 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में पंजीकृत किया गया।                  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त हत्याकाण्ड को कारित करने वाले 03 हत्याभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर, प्रभारी निरीक्षक थाना मसौली राघवेन्द्र प्रताप रावत मय पुलिस बल के अभियुक्तगण 1.चन्द्रिका पुत्र स्व0 मैकू 2. दिलीप पुत्र रामजीवन 3.दीपक पुत्र मैकू निवासीगण किन्हौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 01.10.2019 को समय 07.35 बजे, बहराइच रोड किन्हौली मोड़ थाना मसौली, जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया।  *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 1. चन्द्र...

तीन किलोग्राम अवैध गांजा के साथ,रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर तस्कर,

Image
 बाराबंकी उत्तर प्रदेश *थाना रामनगर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 03 किलोग्राम अवैध गांजा, 02 अदद मोबाइल व 4240/-रुपये बरामद।*  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) व क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.09.2019 को समय 19.00 बजे अभियुक्त 1. रामकुमार पुत्र देवीप्रसाद वर्मा निवासी अतरौली थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 2. सूरज पुत्र छेदूलाल निवासी मलिहामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को ददौरा मोड़ थाना रामनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 किलोग्राम अवैध गांजा, 02 अदद मोबाइल व 4240/-रुपये नकद बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 507/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –* 1. रामकुमार पुत्र देवीप्रसाद वर्मा निवासी अतरौली थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर। 2. सूरज पुत्र छेदू...

25000 का इनमियाँ हिस्ट्रीशीटर अपराधी को, 24 लाख ₹ कीमत की मार्फीन के साथ गिरफ्तार

Image
 बाराबंकी उत्तर प्रदेश । *थाना सतरिख पुलिस द्वारा 25000/-रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी, लगभग 24 लाख कीमती 70 ग्राम मारफीन के साथ किया गया गिरफ्तार*         पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, दुर्गापूजा त्यौहार व आगामी-उपचुनाव के मद्देनजर रोकथाम अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतरिख ध्रुवकुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक 01.10.2019 को समय 04.45 बजे सी0एच0सी0 थाना सतरिख से अभियुक्त हसीब पुत्र शफीक निवासी मो0 कजियाना कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 70 ग्राम अवैध मारफीन (लगभग 24 लाख कीमती) बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 362/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त हसीब पुत्र शफीक निवासी उपरोक्त थाना सतरिख का मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है । जिसके विरूद्ध जनपद बाराबंकी व जनपद लखनऊ के कई थानों में आपरा...