3 बिस्वा बनाम 3 बीघा धोखाधड़ी मामले में वांछित 2 अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनाँक 20.08.2019 को कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नेदुला गाव के रामप्यारे पुत्र रामपत की जमीन का गांव के ही प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हू पुत्र सत्यनारायण शर्मा (मध्यस्त), अनिल मिश्रा (क्रेता), राजू मिश्रा उर्फ राजीव (क्रेता) व राहुल कुमार (गवाह) द्वारा आपस मे षडयन्त्र करके जमीन गाटा संख्या 78 / 1.9720 हे0 व गाटा संख्या 210 / 2.1010 हे0 का 03 बिस्वा बताकर 03 बीघा का धोखाधड़ी से बैनामा करवा लिया गया था । । प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे आने पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 08.09.2019 को मु0अ0सं0 647 / 19 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 (बी) / 504 / 506 भादवि बनाम 1-प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हु पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी नेदुला पोस्ट मिश्रौलिया थाना खलीलाबाद 2- अनिल मिश्रा निवासी छोटी पटखौली थाना खलीलाबाद 3- राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन मिश्रा निवासी पानाराम थाना महुली 4- राहुल कुमार पुत्र रामसूरत निवासी भीटीहरदो थाना महुली जनपद संतकबीरनगर पंजीकृत किया गया था । जिनमे से 03 अभियुक्तगण 01-राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन निवासी पानाराम थाना महुली...