रकम दोगुना करने का लालच देकर,भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना रही है ये चिट फंड कंपनी
चाँदपुर। गुरु कृपा नाम से चल रहे चीफ फंट के कार्यकर्ता चांदपुर नगर में भोली भाली जनता को बना रहे अपना शिकार एसा ही एक मामला नगर के मोहल्ला मुफ्तिसराय व शाहचन्दन का सामने आया है जिसमे एक महिला ने सुल्ताना व फरजाना पत्नी नजाकत दो सगी बहनों पर आरोप लगाते हुवे बताया कि 95 हजार रुपये गुरु कृपा फंड के नाम से ठग लिए। फंड के नाम पर ठगी करने वाली युवती सुल्ताना महिला के घर पर आकर पैसे वसूल कर ले जाती थी। बताया जाता है कि महिलाओं को एक के दोगुने होने का लालच देकर पैसे वसूल किये जाते थे। दर्जनों महिलाओ को ये दोनों बहनें अपना शिकार बना चुकी है। जब महिला ने सुल्ताना से पैसे वापस देने को कहा तो उसने फंड चालक बीडी शर्मा द्वारा पैसे अपने बैक अकाउंड में आने की बात कहकर जल्दी ही पैसे देने की बात कही। इससे पहले भी यह महिला बीड़ी शर्मा से पैसे मंगवाकर अपने सगे संबंधियों को दे चुकी है।
आज भी सुल्ताना फंड के ऑनर से फेसबुक के जरिये लगातार संपर्क में है। उधर पीड़ित महिला मैसर ने आरोप लगाते हुवे बताया कि सुल्ताना पहले पैसे देने को कहकर अब लगतार टालती जा रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देने का मन बना लिया है अब वह सुल्ताना के नाम से पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगा रही है कियोकि सुल्ताना पुत्री वासी मोहल्ला चिमन ही पीड़ित से पैसे लेकर जाती थी। और बी डी शर्मा के करोड़ों रुपए लेकर भागने के बाद से अबतक सुल्ताना कई लोगों को पैसे दिला चुकी है और लगातार फेसबुक पर सम्पर्क में है
जबके बी डी शर्मा को चाँदपुर से भागे लगभग तीन वर्ष होचुके है
लेकिन उसके ठगी का काम कुछ पुरुष व महिलाओं द्वारा जारी है वैसे नगर में ऐसे ओर भी कई लोग बिना रजिस्ट्रेशन के ऐसा ही कारोबार धड़ल्ले से चल रहे है।
Comments
Post a Comment