मंदिर बिहारी जी महाराज ट्रस्ट के चुनाव कराने के लिए न्यायालय ने दिया निर्देश


मुरैना-28 सितंबर! द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश माननीया श्रीमती यतेश सिसोदिया ने मंदिर श्री बिहारी जी महाराज (रजि.) ट्रस्ट के सचिव श्री जगदीश अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता एवं डायरेक्टर श्रीगोपाल गुप्ता व गिर्जेश गर्ग के निवेदन पर बाबूलाल गुप्ता बनाम मप्र शासन प्रकरण में मंदिर प्रशासक एवं अनुविभागीय अधिकारी मुरैना व वर्तमान मंदिर कमेठी को मंदिर श्री बिहारी जी महाराज ट्रस्ट के चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरु कर न्यायालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं! अपने आदेश में माननीया श्रीमती यतेश सिसोदिया ने अनावेदक क्रंमाक -4 श्री जगदीश अग्रवाल के आवेदन पर सहमति व्यक्त करते हुये कहा है कि वर्तमान कमेठी के कार्यकाल को समाप्त हुये काफी अरसा हो गया है और कमेठी के संरक्षक श्री बाबूलाल गुप्ता, अध्यक्ष श्री नारायण लाल शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री उत्तम चंद्र मंगल, सह-सचिव श्री किशन मित्तल व आॅडिटर श्री रघुवर दयाल वर्मा का स्वर्गवास हो चुका है! इन सभी तथ्यों को और मन्दिर की उचित देखरेख व व्यवस्थाओं को दृष्टीगत रखते हुए नये निर्वाचित मंदिर कमेठी का गठन होना आवश्यक है! अतः अनावेदक क्रंमाक -4 श्री जगदीश अग्रवाल का आवेदन -पत्र न्यायहित में स्वीकार किया जाता है! माननीया श्रीमती सिसोदिया ने मन्दिर कमेठी एवं अनुविभागीय अधिकारी /प्रशासक को आदेशित किया है कि दोनों मिलकर नई निर्वाचन प्रक्रिया में संबंधित समग्र कार्यवाही शुरु करें व चुनाव की समय-सीमा तय कर तथा सभी कार्यवाहियों की सूचना उक्त न्यायालय को भी प्रेषित करें!


उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जुलाई 2003 में मन्दिर श्री बिहारी जी महाराज कमेठी के चुनाव तीन वर्षों के लिये सपन्न हुये थे! मगर इसी बीच एक जनहित याचिका मंदिर कमेठी के खिलाफ माननीय मप्र हाईकोर्ट की खण्डपीठ ग्वालियर में दायर की गई थी! हांलाकि जनहित याचिका माननीय हाईकोर्ट ने सन् 2007 में ही खारीज कर अपना निर्णय मंदिर कमेठी के हित में दे दिया था! मगर ट्रस्ट रजिस्टार व अनुविभागीय अधिकारी मुरैना द्वारा दायर अनिमियताओं आदि संबंध में एक वाद बाबूलाल गुप्ता बनाम मप्र शासन उक्त न्यायालय में दायर किया था, जिसके कारण काफी समय निकल जाने के पश्चात भी चुनाव नहीं हो पा रहे थे! मगर माननीया श्रीमती यतेश सिसोदिया जी के इस निर्णय के बाद अब 16 वर्ष पश्चात नये चुनाव का रास्ता साफ हो गया है! श्री जगदीश चन्द्र अग्रवाल की तरफ से विद्धान अभिभाषक श्री गिरीश सुराना एवं श्रीगोपाल गुप्ता व गिर्जेश गर्ग की तरफ से विद्धान अभिभाषक श्री राजकुमार बंसल उक्त न्यायालय में पैरवी कर अपने-अपने तथ्य माननीय न्यायालय के समक्ष रखे! मंदिर के नये चुनाव के समाचार से भगवान श्री बिहारी जी महाराज के लाखों भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है इसके लिए उन्होने न्यायालय में विश्वास व्यक्त करते हुये आभार व्यक्त किया है!उल्लेखनीय है कि मन्दिर श्री बिहारी जी महाराज (रजि.) चम्बल-ग्वालियर संभाग व उत्तर मध्यप्रदेश के प्राचीनतम और भव्य मंदिरों में से एक है जिनके भक्तों की संख्या लाखों में है और वे देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में मौजूद हैं!


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !