खेड़की जंगल मे अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
बिजनौर । चाँदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेडकी के
जंगल में शुक्रवार शनिवार रात्रि एक कटी हुई लाश के मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई.है, मृतक की पहचान मोहम्मद आरिफ पुत्र मुल्लाह कफील उद्दीन, उम्र करीब 50 वर्ष, गांव खेड़की, तहसील व थाना चांदपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
आपको बतादे कि जिले में यह पहली घटना नही है
इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं
हत्यारों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें किसी का भी खौफ नही है निडर हो कर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । सूत्रों की माने तो जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं लोगों की जुबान पर एक ही बात है आखिर कब रुकेगा ये हत्या का सिलसिला, कब सुरक्षित रह सके गई जनता । पुलिस कड़े कदम उठाने में अनाकानी क्यों कर रही है घटना घट जाती है और काफी समय तक खुलासा नहीं हो पाता जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है ।
रईस अहमद
Comments
Post a Comment