एन्टी रोमियों अभियान में शोहदों और मनचलो पर की गई कड़ी कार्यवाही


एन्टी रोमियो टीम ने बिना वजह घूमने वाले लड़को को दी कड़ी चेतावनी










संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे दिनॉक 27.09.2019 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये एन्टी रोमियों अभियान मे 15 स्थानों पर 32 व्यक्तियो से पूछताछ कर मनचलो और शोहदों को कड़ी चेतावनी दी गई ।


पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार दिनांक 27-09-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 15 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 32 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के लड़को से पूछताछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।



Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !