अब पत्रकारों के साथ नहीं होगी नाइंसाफ़ी,-मंत्री अशोक कटारिया
रईस अहमद की रिपोर्ट
बिजनौर उत्तरप्रदेश । मंडावर थाने में पत्रकार शकील अहमद व आशीष तोमर के विरुद्ध मामला दर्ज होने की जानकारी पर प्रदेश प्रभावशाली मंत्री अशोक कटारिया जी प्रेस गैलरी पहुँचे, मंत्री जी ने दैनिक जागरण के प्रभारी शिवानंद राय, अमर उजाला ब्यूरो चीफ अशोक मधुप,चिंगारी के संपादक सूर्यमणि रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार ज़ी न्यूज़ प्रभारी वसीम अख्तर को भरोसा दिलाया उनके साथ नाइंसाफी नही होने दी जाएगी, उन्होंने स्पष्ठ कहा वह पत्रकारों के बीच से है और परिवार के सदस्य है,साथ पुलिस विभाग के किसी अधिकारी से मामले पर वार्ता करने के बजाय उन्होंने डीएम रमाकांत पांडेय जी से वार्ता की और मामले को समाप्त करने को कहा । पत्रकारों ने जब पुलिस विभाग की शैली पर नाराजगी जताई तब वे भी असंतुष्ट नज़र आये । प्रभावशाली मंत्री का जागरण कार्यालय पहुचना पत्रकार जगत की एकता को प्रमाणित करने के लिए प्रयाप्त सिद्ध करता है ।
Comments
Post a Comment