मंदिर बिहारी जी महाराज ट्रस्ट के चुनाव कराने के लिए न्यायालय ने दिया निर्देश
मुरैना-28 सितंबर! द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश माननीया श्रीमती यतेश सिसोदिया ने मंदिर श्री बिहारी जी महाराज (रजि.) ट्रस्ट के सचिव श्री जगदीश अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता एवं डायरेक्टर श्रीगोपाल गुप्ता व गिर्जेश गर्ग के निवेदन पर बाबूलाल गुप्ता बनाम मप्र शासन प्रकरण में मंदिर प्रशासक एवं अनुविभागीय अधिकारी मुरैना व वर्तमान मंदिर कमेठी को मंदिर श्री बिहारी जी महाराज ट्रस्ट के चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरु कर न्यायालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं! अपने आदेश में माननीया श्रीमती यतेश सिसोदिया ने अनावेदक क्रंमाक -4 श्री जगदीश अग्रवाल के आवेदन पर सहमति व्यक्त करते हुये कहा है कि वर्तमान कमेठी के कार्यकाल को समाप्त हुये काफी अरसा हो गया है और कमेठी के संरक्षक श्री बाबूलाल गुप्ता, अध्यक्ष श्री नारायण लाल शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री उत्तम चंद्र मंगल, सह-सचिव श्री किशन मित्तल व आॅडिटर श्री रघुवर दयाल वर्मा का स्वर्गवास हो चुका है! इन सभी तथ्यों को और मन्दिर की उचित देखरेख व व्यवस्थाओं को दृष्टीगत रखते हुए नये निर्वाचित मंदिर कमेठी का गठन होना आवश्यक है! अतः अनावेदक क्रंमाक -4 श्री जगदीश अग्रवाल का आवेदन ...