Posts

Showing posts from September, 2019

मंदिर बिहारी जी महाराज ट्रस्ट के चुनाव कराने के लिए न्यायालय ने दिया निर्देश

Image
मुरैना-28 सितंबर! द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश माननीया श्रीमती यतेश सिसोदिया ने मंदिर श्री बिहारी जी महाराज (रजि.) ट्रस्ट के सचिव श्री जगदीश अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता एवं डायरेक्टर श्रीगोपाल गुप्ता व गिर्जेश गर्ग के निवेदन पर बाबूलाल गुप्ता बनाम मप्र शासन प्रकरण में मंदिर प्रशासक एवं अनुविभागीय अधिकारी मुरैना व वर्तमान मंदिर कमेठी को मंदिर श्री बिहारी जी महाराज ट्रस्ट के चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरु कर न्यायालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं! अपने आदेश में माननीया श्रीमती यतेश सिसोदिया ने अनावेदक क्रंमाक -4 श्री जगदीश अग्रवाल के आवेदन पर सहमति व्यक्त करते हुये कहा है कि वर्तमान कमेठी के कार्यकाल को समाप्त हुये काफी अरसा हो गया है और कमेठी के संरक्षक श्री बाबूलाल गुप्ता, अध्यक्ष श्री नारायण लाल शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री उत्तम चंद्र मंगल, सह-सचिव श्री किशन मित्तल व आॅडिटर श्री रघुवर दयाल वर्मा का स्वर्गवास हो चुका है! इन सभी तथ्यों को और मन्दिर की उचित देखरेख व व्यवस्थाओं को दृष्टीगत रखते हुए नये निर्वाचित मंदिर कमेठी का गठन होना आवश्यक है! अतः अनावेदक क्रंमाक -4 श्री जगदीश अग्रवाल का आवेदन ...

बाबर के नाम से बनी मस्जिद तो कर लूंगा आत्मदाह-:परमहंस दास

Image
बाबर के नाम से कही भी मस्जिद बना तो आत्मदाह कर लूंगा: जगद्गुरु स्वामीपरमहंसदासजी अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु तपस्वी छावनी के आचार्य पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी परमहंसदास जी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर प्रार्थना किया है कि  राम-मंदिर का निर्माण जल्द हो। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर नहीं बनेगा तो और कहां बनेगा? जगद्गुरु स्वामी परमहंसदास जी महाराज ने बताया है कि हमने पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश  राम मंदिर निर्माण की गुहार लगाई है व अपील की है। पत्र में हमने निवेदन किया है कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण शीघ्र हो ताकि विश्व के समस्त हिंदुओं राम भक्तो का कल्याण हो सके। अयोध्या विश्व के समस्त हिंदू व राम भक्तों की पावन पुनीत नगरी व धाम है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में राम भक्तगण अयोध्या में आकर रामलला का दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ करते हैं। ऐसे में अयोध्या में यथाशीघ्र श्री राम लला का भव्य मंदिर बने यही सभी राम भक्तों की भी मंगल कामना है। जगतगुरु स्वामी परमहंसदास महराज ने भेजे ...

खेड़की जंगल मे अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

Image
बिजनौर । चाँदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेडकी के  जंगल में शुक्रवार शनिवार रात्रि एक कटी हुई लाश के मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई.है, मृतक की पहचान मोहम्मद आरिफ पुत्र मुल्लाह कफील उद्दीन, उम्र करीब 50 वर्ष, गांव  खेड़की, तहसील व थाना चांदपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । आपको बतादे कि जिले में यह पहली घटना नही है  इससे पहले भी ऐसी कई  घटनाएं हो चुकी हैं  हत्यारों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें किसी का भी खौफ नही है निडर हो कर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ।  सूत्रों की माने तो जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं लोगों की जुबान पर एक ही बात है आखिर कब रुकेगा ये हत्या का सिलसिला, कब सुरक्षित रह सके गई जनता । पुलिस कड़े कदम उठाने में अनाकानी क्यों कर रही है  घटना घट जाती है और काफी समय तक खुलासा नहीं हो पाता जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है । रईस अहमद

अब पत्रकारों के साथ नहीं होगी नाइंसाफ़ी,-मंत्री अशोक कटारिया

Image
रईस अहमद की रिपोर्ट बिजनौर उत्तरप्रदेश ।  मंडावर थाने में पत्रकार शकील अहमद व आशीष तोमर के विरुद्ध मामला दर्ज होने की जानकारी पर प्रदेश प्रभावशाली मंत्री अशोक कटारिया जी प्रेस गैलरी पहुँचे, मंत्री जी ने दैनिक जागरण के प्रभारी शिवानंद राय, अमर उजाला ब्यूरो चीफ अशोक मधुप,चिंगारी के संपादक सूर्यमणि रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार ज़ी न्यूज़ प्रभारी वसीम अख्तर को भरोसा दिलाया उनके साथ नाइंसाफी नही होने दी जाएगी, उन्होंने स्पष्ठ कहा वह पत्रकारों के बीच से है और परिवार के सदस्य है,साथ पुलिस विभाग के किसी अधिकारी से मामले पर वार्ता करने के बजाय उन्होंने डीएम रमाकांत पांडेय जी से वार्ता की और मामले को समाप्त करने को कहा । पत्रकारों ने जब पुलिस विभाग की शैली पर नाराजगी जताई तब वे भी असंतुष्ट नज़र आये । प्रभावशाली मंत्री का जागरण कार्यालय पहुचना पत्रकार जगत की एकता को प्रमाणित करने के लिए प्रयाप्त सिद्ध करता है ।

अंतरराज्यीय तैराकी प्रतियोगिता में अरुण गौतम ने प्रथम स्थान पाकर संतकबीरनगर का नाम किया रोशन

Image
अंतरराज्यीय तैराकी प्रतियोगिता में,”अरुण गौतम” ने प्रथम स्थान पाकर संतकबीरनगर जिले का किया नाम रोशन,जीता 5 गोल्ड मैडल,और 2 ट्राफी   संतकबीरनगर ।  बिहार में सम्प्पन हुए अन्तर्राज्यीय तैराकी प्रतियोगिता में संतकबीरनगर नगर निवासी अरुण कुमार गौतम पुत्र डॉ डी के गौतम ने प्रथम स्थान पाकर अपने जिले का नाम रोशन किया है,और अरुण को सम्मानित कर बिहार के खेलमंत्री और डीजीपी ने बधाई दी है । इस खबर से अरून कुमार के पिता डॉक्टर डी.के.गौतम खुशी से झूम उठे और अपने दोस्तों व मित्रों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया एवं कोच को तैयारी की बधाइयाँ दी । आपको बतादे कि बिहार में हुई इस तैराकी प्रतियोगिता में यूपी, बिहार, झारखंड .तीनों प्रदेश के 250 स्कूलों से लगभग 670 बच्चों ने तैराकी प्रतियोगिता मे भाग लिए थे, और ये प्रतियोगिता 7 राउंड में हुई थी जिसमें अरुन कुमार गौतम सभी राऊंड मे 7 गोल्ड मैडल तथा 2 ट्राफी जीता, 1 ट्राफी डी जी पी बिहार व २ ट्राफी बेस्ट तैराक आफ इंडिया का खेल बिभाग दिल्ली द्वारा दिया गया है ।

वाहन चेकिंग अभियान में 22 वाहनों से वसूले गए 10100 ₹

Image
संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे दिनॉक 27.09.2019 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान मे मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 22 वाहनो से 10100 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया । पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दिनाँक 27-09-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 22 वाहनो से 10100 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

एन्टी रोमियों अभियान में शोहदों और मनचलो पर की गई कड़ी कार्यवाही

Image
एन्टी रोमियो टीम ने बिना वजह घूमने वाले लड़को को दी कड़ी चेतावनी संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे दिनॉक 27.09.2019 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये एन्टी रोमियों अभियान मे 15 स्थानों पर 32 व्यक्तियो से पूछताछ कर मनचलो और शोहदों को कड़ी चेतावनी दी गई । पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार दिनांक 27-09-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 15 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 32 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के लड़को से पूछताछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

रकम दोगुना करने का लालच देकर,भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना रही है ये चिट फंड कंपनी

चाँदपुर।  गुरु कृपा नाम से चल रहे चीफ फंट के कार्यकर्ता चांदपुर नगर में भोली भाली जनता को बना रहे अपना शिकार एसा ही एक मामला नगर के मोहल्ला मुफ्तिसराय व शाहचन्दन का सामने आया है जिसमे एक महिला ने सुल्ताना व फरजाना पत्नी नजाकत दो सगी बहनों पर आरोप लगाते हुवे बताया कि 95 हजार रुपये गुरु कृपा फंड के नाम से ठग लिए। फंड के नाम पर ठगी करने वाली युवती सुल्ताना महिला के घर पर आकर पैसे वसूल कर ले जाती थी। बताया जाता है कि महिलाओं को एक के दोगुने होने का लालच देकर पैसे वसूल किये जाते थे। दर्जनों महिलाओ को ये दोनों बहनें अपना शिकार बना चुकी है। जब महिला ने सुल्ताना से पैसे वापस देने को कहा तो उसने फंड चालक बीडी शर्मा द्वारा पैसे अपने बैक अकाउंड में आने की बात कहकर जल्दी ही पैसे देने की बात कही। इससे पहले भी यह महिला बीड़ी शर्मा से पैसे मंगवाकर अपने सगे संबंधियों को दे चुकी है। आज भी सुल्ताना फंड के ऑनर से फेसबुक के जरिये लगातार संपर्क में है। उधर पीड़ित महिला मैसर ने आरोप लगाते हुवे बताया कि सुल्ताना पहले पैसे देने को कहकर अब लगतार टालती जा रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देने का मन बना ...

संजय गायकवाड़ भाजपा में शामिल

राज्य मंत्री रवींद्र चव्हाण की उपस्थिति में भाजपा प्रवेश । प्रमोद कुमार कल्याण: - कल्याण के जाने माने उद्योगपति और शिवसेना के संजय गायकवाड़ अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। राज्य मंत्री रवींद्र चव्हाण की उपस्थिति में, वह भाजपा के निवासी बन गए हैं और कल्याण पूर्व में भाजपा का वजन और भी बढ़ गया है। 2019 वें विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही, संजय गायकवाड़ चुनाव में उतरने की तैयारी में थे । हालांकि, उन्होंने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। शिवसेना के उम्मीदवार होंगे? ऐसा सवाल कईयों के मन मे  पैदा होने लगा था। लेकिनन केवल शिवसेना ने नामांकन दिया, बल्कि यह राजनीतिक दलों के बीच बहुजन गठबंधन में बदल जाएगा। लेकिन अब, विधानसभा चुनाव के लिए केवल एक महीने का समय बचा है, उनकी पार्टी ने राज्य मंत्री रविंद्र चव्हाण की उपस्थिति में पार्टी में प्रवेश किया है। साथ ही, सोशल मीडिया की रिपोर्ट है कि उन्हें पूर्व कल्याण विधायक गणपत शेठ गायकवाड़ के प्रयासों से महाराष्ट्रा गवर्निंग बॉडी के निदेशक के पद के लिए चुना गया है।