ग्रामीण अंचल को नई सौगात : पचपोखरी से गोरखपुर तक बस सेवा का विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ, बेहतर यातायात सुविधा से खिले ग्रामीणों के चेहरे

(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। ग्रामीण अंचल के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई, रविवार को पचपोखरी से गोरखपुर तक चलने वाली नई बस सेवा का शुभारम्भ विधायक अंकुर राज तिवारी के कर- कमलों द्वारा धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में श्री तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर जब बस को रवाना किया, तो ग्रामीणों के चेहरों पर प्रसन्नता और राहत की झलक साफ देखी जा सकती थी। यह बस सेवा न सिर्फ परिवहन की नई राह खोलेगी, बल्कि गाँव से शहर को जोड़ने वाली विकास की डोर भी मजबूत करेगी। विधायक अंकुरराज तिवारी ने बताया कि, नई बस सेवा से पचपोखरी से खलीलाबाद तक का सफर अब यात्री मात्र ₹21 में तय कर सकेंगे, जबकि गोरखपुर तक की दूरी भी सस्ते, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पूरी होगी। लंबे समय से ग्रामीण अंचल के लोगों को गोरखपुर और खलीलाबाद पहुँचने में अतिरिक्त खर्च और असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब यह सुविधा उनके लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है। उन्होंने कहा यह बस सेवा विशेषकर छात्रों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। छात्रों को शिक्षा संस्थानों तक पहुँचने में सुवि...