Posts

देश में बजा लोकसभा चुनाव का बिगुल, 19 अप्रैल से 01 जून के बीच 07 चरण में होगा मतदान

Image
नई दिल्ली। देश में आम चुनाव का बिल्कुल बच गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। जिसके बाद देश में आचार संहिता लागू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। जिसमें 97 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिसमें उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं। देश में 1.82 करोड़ युवा पहली बार वोट करेंगे। 97करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। पुरुष मतदाता से महिला मतदाता की संख्या अधिक है। 88.5लाख दिव्यांग मतदाता है। 85 साल से ऊपर के मतदाता घर से ही मतदान कर सकते है। कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव देना चाहते हैं। चुनाव में हिंसा की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है। कहा कि ‘100 मिनट में पैसे बांटने वालों पर एक्शन लेंगे। ...

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

Image
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले मीडिया की पहचान सभी जगह विद्यमान है | समय-समय पर इनके कई स्वरुप सामने आये है जैसे प्रिंट मीडिया (न्यूज़ पेपर / मैगज़ीन), ब्रॉडकास्ट मीडिया (टीवी / रेडियो), डिजिटल मीडिया (इंटरनेट / सोशल मीडिया) इत्यादि | पर इन तीनों मीडिया में आज भी सबसे सटीक विश्वसनीयता प्रिंट मीडिया की मौजूद है, हाँलाकि प्रिंट मीडिया में समय के साथ-साथ पाठको की संख्या में कमी आयी है | आज के वर्तमान स्वरुप की बात करें तो प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया दोनों डिजिटल मीडिया पर भी आ गए है और सबसे तेजी से करोड़ों लोगों के मध्य पहुचनें की क्षमता भी इन्ही में विद्यमान है |  बढ़तें इंटरनेट के उपयोग ने इसकी पहुँच देश के कोनें कोने में कर दी है | सभी वर्ग के लोगों ने अपना स्थान इस मीडिया में बनाना शुरू कर दिया है, इनके पास परम्परागत ज्ञान और तकनीक न होतें होए भी समय की पसंद बनतें जा रहें है | कही किसी जगह कोई न्यूज़ या जानकारी प्राप्त हुई उसे अपने कैमरे में कैद कर सोशल प्लेटफार्म पर डाल करके न केवल अनेकों लोग आय अर्जित कर रहें है बल्कि बिना किसी सीमा के लोगों तक पहुँच रहें है...

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

Image
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषक, कृषक प्रतिनिधि, किसान यूनियन प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को अवगत कराया गया। भारत सरकार के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की गई है, इस क्रम में उप कृषि निदेशक के द्वारा श्री अन्न (मोटे अनाज) के महत्व एवं लाभ की जानकारी देते हुए अनुरोध किया गया कि आगामी खरीफ की बुआई के दौरान श्री अन्न (मोटे अनाज) की खेती करें, साथ ही जिला कृषि अधिकारी के द्वारा अनुरोध किया गया कि वर्तमान में रबी फसलें लगभग पक्का तैयार हो चुकी हैं, समय से कटाई कर ली जाए, किसी प्रकार के आग इत्यादि से भी बचाव के समुचित व्यवस्था कर लें। किसी इसके उपरांत कृषकों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गई। मुख्य रूप से तौल केंद्रों पर किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता नही...

संतकबीरनगर रोजगार मेले में 35 प्रतिभागियों का हुआ चयन

Image
संत कबीर नगर । जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान खण्ड विकास कार्यालय परिसर, मेंहदावल, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले का उद्वघाटन मा0 विधायक मेंहदावल प्रतिनिधि अमित तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेले के आयोजन किये जाने हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी की सराहना की एवं उपस्थित बेरोजगार प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी, ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक हर्बल्स एवं जे0एम0डी0 मैनपावर साल्युशन प्रा0लि0 ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 114 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सेे ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक हर्बल्स में एरिया ऑफिसर, डिस्टिक मैनेजर के पद पर 16 एवं जे0एम0डी0 मैनपावर साल्युशन प्रा0लि0 में असिस्टेन्ट आपरेटर के पद पर 19 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस प्रकार उक्त रोजगार मेले में  कुल 35  प्...

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

Image
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विकास भवन परिसर में लगायी गयी प्रदर्शनी का समापन किया। उल्लेखनीय है कि विकास भवन परिसर में प्रदेश सरकार की विकासपरक, लाभार्थीपरक एवं जनहितकारी योजनाओं जैसे- प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, किसान हित में कृषि सिंचाई योजना, खुशहाल किसान उत्तर प्रदेश की पहचान, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई), युवाओं के सपने साकार, एक्सप्रेस-वे का विशाल नेटवर्क, निवेश का सुरक्षित परिवेश-नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश सर्वाधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी),आवास योजना, स्वनिधि योजना, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का विकास, गन्ना किसानों का भुगतान, आत्मनिर्भर नारी-आत्मनिर्भर प्रदेश, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, बेटियां हैं देश की शान, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में अग्रणी राज्य उत्तर प्रदेश, मिशन रोजगार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास ए...

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !

Image
राजेन्द्र शर्मा (व्यंग्य आलेख : राजेंद्र शर्मा) कोई हमें बताएगा कि आखिर ये हो क्या रहा है? मोदी जी के विरोधी वैसे तो नागरिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी और न जाने किस-किस की स्वतंत्रता की दुहाइयां देते नहीं थकते हैं; पर खुद अपना मौका आया, तो लगे भक्तों की व्हाट्सएप पर ज्ञान बांटने तक की स्वतंत्रता का गला दबाने। बताइये! तमिलनाडु पुलिस ने यूपी के एक खाकी पार्टी के प्रवक्ता समेत, कई-कई लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। और किसलिए? व्हाट्सएप के जरिए भक्तों में इसका ज्ञान बांटने के लिए कि कैसे, तमिलनाडु में बिहारियों पर अत्याचार हो रहे हैं; बिहारी पहचान कर उनकी हत्याएं की जा रही हैं और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बर्थ डे की पार्टी में केक खा रहे हैं!  माना कि यह व्हाट्सएप ज्ञान बांटने के लिए जिस वीडियो सामग्री का उपयोग किया गया, वह कहीं और की, किसी और मामले की थी। लेकिन, वीडियो की कहानी कुछ और तो हो सकती है, पर इसका मतलब यह तो नहीं है कि वीडियो सामग्री झूठी है। फिर इसे झूठे प्रचार, बल्कि अफवाह फैलाने का मामला बनाकर, भक्तों और उनकी व्हाट्सएप ...

संतकबीरनगर से बड़ी खबर: रिपोर्ट बदल कर पासपोर्ट क्लियर करने के नाम पर धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार के मामले में कोतवाली पुलिस ने एलआईयू सिपाही सहित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
संतकबीरनगर । उ0प्र0 शासन व  उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय, लखनऊ द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के अन्तर्गत समय समय पर निर्गत किए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र नेतृत्व में *पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पायी गयी अनियमितता की प्रारम्भिक जाँच की गयी,  जिसमें पासपोर्ट सेल में नियुक्त उ0नि0 कामेश्वर मिश्र व एलआईयू में नियुक्त मु0आ0 मनोज पटेल द्वारा 101 पासपोर्ट वेरिफिकेशन में नियमविरुद्ध एवं विधिविरुद्ध धनालोभ करने के पुष्टिकारक साक्ष्य मिले है । इनके द्वारा यह कृत्य घोर लापरवाही, अनुशासन हीनता, स्वेच्छाचारिता, कदाशयता एवं उत्कोच को प्रदर्शित करता है ।   उपरोक्त जाँच के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 215/2023 धारा 419/420/120बी भा0द0वि0, 66/66सी आईटी एक्ट, धारा 29 पुलिस अधिनियम, धारा 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजी...