Posts

ग्रामीण अंचल को नई सौगात : पचपोखरी से गोरखपुर तक बस सेवा का विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ, बेहतर यातायात सुविधा से खिले ग्रामीणों के चेहरे

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर।  ग्रामीण अंचल के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई, रविवार को पचपोखरी से गोरखपुर तक चलने वाली नई बस सेवा का शुभारम्भ विधायक अंकुर राज तिवारी के कर- कमलों द्वारा धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में श्री तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर जब बस को रवाना किया, तो ग्रामीणों के चेहरों पर प्रसन्नता और राहत की झलक साफ देखी जा सकती थी। यह बस सेवा न सिर्फ परिवहन की नई राह खोलेगी, बल्कि गाँव से शहर को जोड़ने वाली विकास की डोर भी मजबूत करेगी। विधायक अंकुरराज तिवारी ने बताया कि, नई बस सेवा से पचपोखरी से खलीलाबाद तक का सफर अब यात्री मात्र ₹21 में तय कर सकेंगे, जबकि गोरखपुर तक की दूरी भी सस्ते, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पूरी होगी। लंबे समय से ग्रामीण अंचल के लोगों को गोरखपुर और खलीलाबाद पहुँचने में अतिरिक्त खर्च और असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब यह सुविधा उनके लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है। उन्होंने कहा यह बस सेवा विशेषकर छात्रों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। छात्रों को शिक्षा संस्थानों तक पहुँचने में सुवि...

संतकबीरनगर के देवरिया गंगा को मिला सामुदायिक भवन का तोहफा, एमएलसी व विधायक ने किया भवन निर्माण का शिलान्यास

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम देवरिया गंगा को आज एक बड़ी सौगात मिली। सदस्य विधान परिषद संतोष सिंह एवं खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने यहाँ सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कर ग्रामीणों को नया उपहार दिया। इस अवसर पर एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बहुउद्देशीय केंद्र साबित होगा। यहाँ न केवल सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे बल्कि युवाओं और महिलाओं के लिए प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जा सकेंगे। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य गाँव-गाँव तक विकास की सुविधाएँ पहुँचाना है। सामुदायिक भवन से गाँव की एकजुटता और सहभागिता और मजबूत होगी। स्थानीय ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की सौगात देने के लिए एमएलसी और विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके बनने से शादी-विवाह, सामाजिक बैठकें और सांस्कृतिक आयोजन अब गाँव में ही आसानी से हो सकेंगे। शिलान्यास समारोह में एमएलसी प्रतिनिधि इं. सुधांशु सिंह, डॉ. श्याम ...

संतकबीरनगर के गरीबों की आँखों में लौटी रोशनी : नन्दौर में भैरहवा आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर।   समाज सेवा का वास्तविक अर्थ तब समझ में आता है जब कोई व्यक्ति बिना स्वार्थ और लाभ की भावना के लोगों के जीवन में उजियारा लाने का प्रयास करता है। इसी कड़ी में भैरहवा आई हॉस्पिटल के सौजन्य से मेहदावल तहसील अंतर्गत नन्दौर चौराहे पर शनिवार को एक विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पाण्डेय रहे, यह शिविर न केवल चिकित्सा सेवा का माध्यम बना बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा पर किसी गरीब और असहाय का हक सबसे पहले है। शिविर में सुबह से ही सैकड़ों लोग अपनी आँखों की जांच कराने पहुँचे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने एक-एक मरीज का धैर्यपूर्वक परीक्षण किया और आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित कीं। शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि किसी भी रोगी से एक रुपये का भी शुल्क नहीं लिया गया। शिविर के आयोजक एवं जिला पंचायत वार्ड संख्या 3 के प्रत्याशी अतहर अहमद खान ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि इस पिछड़े इलाके के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ मिले। गरीब और असहाय मर...

खण्डहर भवन बना खतरा: हरपुर कंपोजिट विद्यालय के बच्चों पर मंडरा रहा हादसे का साया

Image
( सईद पठान की रिपोर्ट ) संतकबीरनगर। नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरपुर के कंपोजिट विद्यालय प्रांगण में खड़ा एक खण्डहर भवन बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। कभी इस भवन में क्षेत्र की साधन सहकारी समिति संचालित होती थी, लेकिन समिति के अन्यत्र स्थानांतरित होने के बाद यह इमारत जर्जर अवस्था में छोड़ दी गई। अब यह भवन आए दिन अपने आप टूटकर गिरता रहता है, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के चोटिल होने और किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्राम प्रधान और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर समय रहते इस खंडहर भवन को ध्वस्त नहीं किया गया तो यह कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। इसके बावजूद आज तक जिम्मेदार विभाग और अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय मौन साधे हुए हैं। विद्यालय परिसर में स्थित यह जर्जर भवन न केवल बच्चों की जान के लिए खतरा है, बल्कि उनकी शिक्षा की सहजता और सुरक्षित वातावरण पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है। अभिभावक भी इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना ह...

संतकबीरनगर में हुई पत्रकार स्थायी समिति की बैठक: फर्जी मुकदमों से लेकर अस्पताल में असुविधा तक – पत्रकारों ने रखी लंबी सूची

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर । लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ और उसकी चुनौतियों पर मंथन करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी जयप्रकाश और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की मौजूदगी ने पत्रकारों को सीधे अपनी समस्याएं रखने का अवसर दिया। सूचना अधिकारी व समिति के सदस्य पत्रकार भी उपस्थित रहे। प्रशासन का रुख प्रभारी जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बैठक का शुभारंभ करते हुए कहा कि पत्रकार और प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रेस की स्वतंत्रता अक्षुण्ण रखी जाएगी और पत्रकारों से जुड़े उत्पीड़न या असुविधा के मामलों पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। पत्रकारों की व्यथा बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सईद पठान ने पुलिस द्वारा अपने ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे की दर्दनाक कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि 2016 में एक दारोगा ने मुस्लिम महिला को हिंदू बनाकर एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया, जिसमें महिला की पहचान तक संदिग्ध है। दस्तावेज़ और प्रमाण देने के बावजूद पुलिस ने चार्जशीट दाखि...

हरतालिका तीज केवल व्रत या धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं, ये आस्था, समर्पण, और त्याग का जीवंत प्रतीक है

Image
(आलेख - मोनिका कश्यप) हरतालिका तीज केवल एक व्रत या धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं है, यह भारतीय स्त्री की आस्था, त्याग और समर्पण का जीवंत प्रतीक है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला यह पर्व विशेषकर उत्तर भारत की महिलाओं के लिए गहरी आस्था का पर्व माना जाता है। इस दिन विवाहिताएँ अपने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं, वहीं अविवाहित कन्याएँ मनचाहा वर पाने की कामना करती हैं। कहा जाता है कि इसी दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था। इसी मान्यता के कारण यह पर्व "हरतालिका" कहलाता है – "हर" अर्थात शिव और "आलिका" अर्थात सहेली, जिनकी प्रेरणा से पार्वती ने तप किया था। महिलाएँ इस दिन दिनभर निर्जला उपवास रखकर रात भर जागरण करती हैं। हाथों में मेंहदी, माथे पर सिंदूर, हरे रंग की साड़ी और श्रृंगार की 16 कलाएँ इस व्रत को और अधिक सौंदर्य प्रदान करती हैं। तीज केवल पूजा का दिन नहीं है, बल्कि यह नारी जीवन के उत्साह और उल्लास का भी पर्व है। झूले, गीत, लोकनृत्य और सखियों का साथ – यह सब तीज को जीवन का रंगीन उत्सव ...

ऑपरेशन तिगड़ी” से तीन सवारी वालों पर नकेल, #santkabirnagarpolice ने वसूला 4.57 लाख जुर्माना

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर जिले में शुक्रवार को तीन सवारी चलने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान #ऑपरेशन_तिगड़ी चलाया गया। #यातायात_सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और #क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया। 23 अगस्त 2025 को चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने न केवल नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की, बल्कि जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी भी दी और जागरूक किया। #पुलिस ने लोगों से अपील की कि तीन सवारी न बैठें, वाहन को तेज गति या नशे की हालत में न चलाएं, साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। 📌 ऑपरेशन तिगड़ी में की गई कार्रवाई 1- थाना कोतवाली खलीलाबाद : 87 वाहन, ₹1,16,000 जुर्माना 2- थाना दुधारा : 52 वाहन, ₹60,000 जुर्माना 3- थाना महुली : 20 वाहन, ₹21,000 जुर्माना 4- थाना धनघटा : 33 वाहन, ₹43,000 जुर्माना 5- थाना मेंहदावल : 64 वाहन, ₹63,500 जुर्माना 6- थाना बखिरा : 30 वाहन, ₹29,500 जुर्माना 7- थाना बेलहरकला : 03 वाहन...